विप्रो के शेयरधारकों ने 9,500 करोड़ रुपये के शेयर पुनर्खरीद प्रस्ताव को दी मंजूरी
विप्रो के शेयरधारकों ने 9,500 करोड़ रुपये के शेयर पुनर्खरीद प्रस्ताव को दी मंजूरी
नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी विप्रो के शेयरधारकों ने बाजार से अपने कुल 9,500 करोड़ रुपये मूल्य तक के शेयर वापस खरीदने की योजना को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी।
विप्रो के निदेशक मंडल ने योजना को पिछले महीने ही मंजूदी दी थी। इसके तहत कंपनी 400 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 23.75 करोड़ शेयर खरीदने की पेशकश करेगी।
कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को भेजी गयी सूचना में कहा है कि कंपनी के शेयरधारकों ने दूरस्थ ई-मतदान के जरिए आवश्यक बहुमत से बायबैक के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
ई-मतदान 18 अक्टूबर को शुरू हुआ था और 16 नवंबर को संपन्न हुआ। कंपनी ने बताया कि इसमें प्रवर्तक मतदाताओं ने प्रस्ताव का शत प्रतिशत समर्थन किया। सार्वजनिक संस्थान श्रेणी के 98.73 प्रतिशत और गैर-संस्थागत सावर्जनिक श्रेणी के 98.49 मतदाताओं ने प्रस्ताव के पक्ष में वोट दिया।
भाषा मनोहर शरद
शरद

Facebook



