राजस्थान वित्त निगम की औद्योगिक ऋण योजनाओं पर कार्यशाला

राजस्थान वित्त निगम की औद्योगिक ऋण योजनाओं पर कार्यशाला

राजस्थान वित्त निगम की औद्योगिक ऋण योजनाओं पर कार्यशाला
Modified Date: January 22, 2026 / 09:20 pm IST
Published Date: January 22, 2026 9:20 pm IST

जयपुर, 22 जनवरी (भाषा) लघु उद्योग भारती के बैनर तले बृहस्पतिवार को जोधपुर में राजस्थान वित्त निगम (आरएफसी) की औद्योगिक ऋण योजनाओं पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई। इसमें लघु उद्योगों की विकास में आरएफसी के योगदान पर चर्चा हुई।

निगम के कार्यकारी निदेशक डॉ. हर सहाय मीणा ने बताया कि निगम द्वारा इस समय कई ऋण योजनाएं संचालित की जा रही है। इसमें युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना है जिसमें साढ़े पांच प्रतिशत की ब्याज दर पर दो करोड़ रुपये तक का ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है।

इसके अलावा निगम की सावधि ऋण योजना, सरल ऋण योजना, होटल रेस्तरां पर्यटन संबंधी ऋण योजना सहित कई ऋण योजनाएं है।

उन्होंने कहा कि आरएफसी लघु उद्योगों के वित्तपोषण का आधार है और लघु उद्योगों के विकास में इस निगम की महत्वपूर्ण भूमिका है।

लघु उद्योग भारती के पदाधिकारी अनिल अग्रवाल ने लघु उद्योगों के विकास में निगम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसकी वित्तीय योजनाएं लघु उद्योगों के विकास के लिए आधारभूत योजनाएं हैं।

भाषा पृथ्वी राजकुमार रमण

रमण


लेखक के बारे में