विश्व निवेशक सप्ताह का आयोजन कर रहे हैं बीएसई, सीडीएसल
विश्व निवेशक सप्ताह का आयोजन कर रहे हैं बीएसई, सीडीएसल
नयी दिल्ली, 22 नवंबर (भाषा) बीएसई और डिपॉजिटरी सीडीएसएल ने दुनियाभर में लोकप्रिय ‘विश्व निवेशक सप्ताह 2021’ के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की सोमवार को घोषणा की।
बीएसई और सीडीएसएल ने अलग-अलग जारी बयानों में विश्व निवेशक सप्ताह के 21 नवंबर से 28 नवंबर के दौरान आयोजन की जानकारी देते हुए कहा कि इस अवधि में निवेशकों को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम किए जाएंगे।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) और अंतरराष्ट्रीय प्रतिभूति आयोग संगठन (आईओएससीओ) के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों में निवेशकों को शिक्षित करने और उनके हितों की सुरक्षा की जानकारी दी जाएगी।
इस सप्ताह में बाजार के ढांचागत संस्थान- मसलन, स्टॉक एक्सचेंज, डिपॉजिटरी और मंजूरी देने वाले निगम निवेश शिक्षा से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
सेबी के कार्यकारी निदेशक जी पी गर्ग ने कहा, ‘‘प्रतिभूति बाजार का एक अहम कार्य यह सुनिश्चित करना भी है कि बचत की गई राशि को निवेश में लगाया जाए और उससे सभी हितधारकों के लिए पूंजी एवं संपत्ति का निर्माण हो। इसके लिए निवेशकों का शिक्षित एवं जागरूक होना जरूरी है।’’
भाषा प्रेम Prem अजय
अजय

Facebook



