डब्ल्यूटीओ महानिदेशक ने कोविड-19 टीके के लिए छ्रट को लेकर सहमति का स्वागत किया

डब्ल्यूटीओ महानिदेशक ने कोविड-19 टीके के लिए छ्रट को लेकर सहमति का स्वागत किया

  •  
  • Publish Date - March 16, 2022 / 10:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

नयी दिल्ली, 16 मार्च (भाषा) विश्व व्यापार संगठन की महानिदेशक नगोजी ओकोंजा इवेला ने चार सदस्य देशों…भारत, दक्षिण अफ्रीका, यूरोपीय संघ और अमेरिका के बीच कोविड-19 टीके के उत्पादन के लिए व्यापार संबंधी बौद्धिक संपदा (ट्रिप) करार पर छूट को लेकर बनी सहमति का स्वागत किया है।

उन्होंने ने कहा कि यह एक बड़ा कदम है और इस मामले में समझौता कई दौर की कठिन वार्ता के बाद हो सका है।

डब्ल्यूटीओ महानिदेशक ने कहा, ‘‘अभी हम वहां नहीं पहुंचे हैं। हमें अभी सभी डब्ल्यूटीओ सदस्यों का समर्थन पाने के लिए और काम करने की जरूरत है।’’

इवेला ने कहा कि किसी अंतिम समझौते पर पहुंचने के लिए यूरोपीय संघ, भारत, दक्षिण अफ्रीका और अमेरिका के बीच सहमति एक आवश्यक तत्व है। हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने आगाह किया कि अभी समझौते के सभी ब्योरे पर सहमति नहीं बनी है। चारों सदस्यों के बीच आंतरिक घरेलू विचार-विमर्श अभी जारी है।

उन्होंने कहा कि इस बातचीत में डब्ल्यूटीओ के सभी 164 सदस्यों को शामिल करने को काम करने की जरूरत है।

भाषा अजय अजय रमण

रमण