यथार्थ हॉस्पिटल के आईपीओ को अंतिम दिन 36.16 गुना अभिदान मिला
यथार्थ हॉस्पिटल के आईपीओ को अंतिम दिन 36.16 गुना अभिदान मिला
नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) अस्पतालों का संचालन करने वाली कंपनी यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के अंतिम दिन शुक्रवार को 36.16 गुना अभिदान मिला।
बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,65,17,823 शेयरों की पेशकश की गयी थी जबकि 59,72,19,800 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं हैं।
पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी में 85.10 गुना अभिदान मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 37.22 प्रतिशत तथा खुदरा निवेशकों के मामले में 8.34 गुना अभिदान मिला।
आईपीओ में 490 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं। इसके अलावा 65,51,690 शेयर बिक्री पेशकश के अंतर्गत लाये गये हैं। इस प्रकार, कुल निर्गम 686.55 करोड़ रुपये का है।
शेयर बिक्री के लिए कीमत दायरा 285-300 रुपये प्रति शेयर रखा गया था।
कंपनी ने कहा कि उसने मंगलवार को बड़े निवेशकों से 206 करोड़ रुपये जुटाए थे।
भाषा रमण प्रेम
प्रेम

Facebook



