जी एंटरटेनमेंट का मुनाफा तीसरी तिमाही में 5.4 प्रतिशत घटकर 155 करोड़ रुपये
जी एंटरटेनमेंट का मुनाफा तीसरी तिमाही में 5.4 प्रतिशत घटकर 155 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 5.37 प्रतिशत घटकर 154.8 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से परिचालन लागत में बढ़ोतरी के कारण कंपनी का लाभ कम हुआ है।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसने 163.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। हालांकि, आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय 14.6 प्रतिशत बढ़कर 2,298.5 करोड़ रुपये रही।
कंपनी ने बताया कि फिल्मों के अधिकार खरीदने और आईएलटी (इंटरनेशनल लीग)20 लीग मैचों के कारण परिचालन लागत में इजाफा हुआ है।
इस तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 20.3 प्रतिशत बढ़कर 2,087.4 करोड़ रुपये रहा।
विज्ञापन क्षेत्र में सुस्ती और एफएमसीजी (दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली) कंपनियों द्वारा कम खर्च किए जाने से विज्ञापन राजस्व 9.4 प्रतिशत घटकर 851.5 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में ब्रांड प्रचार पर कंपनियों का खर्च फिर से बढ़ेगा।
जी का सब्सक्रिप्शन राजस्व 6.9 प्रतिशत बढ़कर 1,050.2 करोड़ रुपये रहा, जिसमें डिजिटल मंचों की अहम भूमिका रही।
कंपनी के ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘जी5’ ने 418 करोड़ रुपये का अब तक का सबसे अधिक तिमाही राजस्व दर्ज किया। यह सालाना आधार पर 73 प्रतिशत अधिकारी है।
भाषा सुमित रमण
रमण


Facebook


