जिप इलेक्ट्रिक की एक लाख इलेक्ट्रिक दोपहिया की तैनाती की योजना, इंडोफास्ट एनर्जी से सहयोग बढ़ाएगी
जिप इलेक्ट्रिक की एक लाख इलेक्ट्रिक दोपहिया की तैनाती की योजना, इंडोफास्ट एनर्जी से सहयोग बढ़ाएगी
नयी दिल्ली, 19 फरवरी (भाषा) इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी जिप इलेक्ट्रिक ने बुधवार को कहा कि वह अगले 12-18 महीनों में इंडोफास्ट एनर्जी के साथ साझेदारी में एक लाख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को तैनात करने की योजना बना रही है। इंडोफास्ट एनर्जी – इंडियन ऑयल और एसयूएन मोबिलिटी के बीच 50-50 प्रतिशत की साझेदारी वाला संयुक्त उद्यम है।
जिप इलेक्ट्रिक पहले से ही इंडोफास्ट एनर्जी के बैटरी अदला-बदली ढांचे द्वारा समर्थित 10,000 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों को तैनात कर चुकी है।
कंपनी ने बयान में कहा कि एक लाख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों (ई-2डब्ल्यू-एस) के नए बेड़े को भारत के शीर्ष आठ शहरों में तैनात किया जाएगा, जिसमें दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, लखनऊ और जयपुर शामिल हैं। इस तैनाती से डिलिवरी भागीदारों और उद्यमों के लिए दक्षता बढ़ेगी।
दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरु में इंडोफास्ट एनर्जी के पास प्रत्येक 1.5 किलोमीटर पर अदला-बदली स्टेशनों का एक व्यापक नेटवर्क है, जिससे निर्बाध और परेशानी मुक्त बैटरी पहुंच सुनिश्चित होती है।
जिप इलेक्ट्रिक के सह-संस्थापक और मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तुषार मेहता ने कहा, ‘‘इंडोफास्ट एनर्जी के साथ हमारा मजबूत सहयोग सहज संचालन सुनिश्चित करने और प्रमुख शहरी केंद्रों में ईवी की स्वीकार्यता की गति में तेजी लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।’’
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय अनुराग
अनुराग

Facebook



