जोमैटो का दूसरी तिमाही में 36 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

जोमैटो का दूसरी तिमाही में 36 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

जोमैटो का दूसरी तिमाही में 36 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
Modified Date: November 3, 2023 / 06:23 pm IST
Published Date: November 3, 2023 6:23 pm IST

नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) खाने का सामान ऑनलाइन ऑर्डर करने की सुविधा देने वाली कंपनी जोमैटो का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का कर-पश्चात लाभ (पीएटी) 36 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 251 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

जोमैटो ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी परिचालन आय सितंबर, 2023 तिमाही में 2,848 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल समान तिमाही में 1,661 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

कंपनी का कुल खर्च समीक्षाधीन तिमाही में 3,039 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले साल समान तिमाही में 2,092 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी ने यह भी घोषणा की कि उसके निदेशक मंडल ने पुर्तगाल में स्थित एक सहयोगी कंपनी जेडएमटी यूरोप एलडीए में पूरा 30 प्रतिशत वोटिंग अधिकार 1.80 लाख यूरो (लगभग 1,59,45,300 रुपये)में बेचने को मंजूरी दे दी है।

जोमैटो के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी दीपिंदर गोयल ने कहा, “चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हमने जो वृद्धि गति देखी, वह हमारे सभी व्यवसायों में स्वस्थ वृद्धि के कारण दूसरी तिमाही में जारी रही।”

भाषा अनुराग रमण

रमण


लेखक के बारे में