NCC Cadets Daily Allowance Increase Order || image- The Mooknayak file
NCC Cadets Daily Allowance Increase Order: रांची: झारखंड राज्य के सीएम हेमंत सोरेन की अगुवाई में कल यानी गुरुवार को हुई मंत्रिमंडल की मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए गए है। इस बैठक में कुल 17 प्रस्तावों को हरी झंडी दी गई है जिसमें दैनिक भत्ता और शराब से जुड़े प्रस्ताव भी शामिल है। सोरेन सरकार ने एक्साइज लिकर पॉलिसी को स्वीकृति दे दी गयी है। नयी एक्साइज पॉलिसी एक माह में लागू करने का दावा किया गया है। राज्य सरकार ने बताया है कि खुदरा बिक्री अब निजी हाथों में रहेगी जबकि थोक विक्रय का कमान प्रदेश सरकार के हाथों में। मंत्रिमंडल की बैठक में इस बात पर फैसला हुआ है कि राज्य में कुल 1,453 शराब की दुकानें हैं अतः सभी दुकानों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से होगा। कैबिनेट की बैठक में लिये गये फैसलों की जानकारी कैबिनेट सेक्रेटरी वंदना दादेल ने मीडिया से साझा किया है।
बैठक में सबसे अहम फैसला राज्य के एनसीसी कैडेट्स के संबंध में लिया गया है। सरकार ने इनके दैनिक भत्ते में इजाफा कर दिया है। जानकारी के मुताबिक़ कैडेट्स को अब प्रतिदिन 150 रुपये की जगह पर 210 रुपये का भुगतान किया जायेगा। इसी तरह 70 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान वय वंदना योजना से से जोड़े जाने के प्रस्ताव पर भी सहमति बनी है।
“मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM की अध्यक्षता में15 मई 2025 को आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय” posts Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) pic.twitter.com/YHNwH1afj5
— Press Trust of India (@PTI_News) May 15, 2025
Read Also: Jharkhand News: सीआरपीएफ जवान की दर्दनाक मौत.. एक की हालत गंभीर, इस हादसे का हुए शिकार
Ranchi, Jharkhand: Minister Radha Krishna Kishore on Jharkhand New Excise Policy says, “Earlier, the government used to sell liquor through its own arrangements. What has been decided in today’s Cabinet meeting is that we will now conduct auctions. Any individual who wants to… pic.twitter.com/AC5KMFkQ3O
— IANS (@ians_india) May 15, 2025