Daily Allowance Increased News: सरकार ने बढ़ाया दैनिक भत्ता.. अब 150 की जगह मिलेंगे 210 रुपये, शराब दुकान के आबंटन पर भी बड़ा फैसला

गिरिडीह के बड़कीटांड़-तीनपलली-डोकीडीह-गिरनिया मोड़ पथ निर्माण कार्य के लिए 55 करोड़ रुपए की राशि को मंजूरी दी गयी.

Daily Allowance Increased News: सरकार ने बढ़ाया दैनिक भत्ता.. अब 150 की जगह मिलेंगे 210 रुपये, शराब दुकान के आबंटन पर भी बड़ा फैसला

NCC Cadets Daily Allowance Increase Order || image- The Mooknayak file

Modified Date: May 16, 2025 / 12:28 pm IST
Published Date: May 16, 2025 12:28 pm IST
HIGHLIGHTS
  • एनसीसी कैडेट्स का दैनिक भत्ता ₹150 से बढ़ाकर ₹210 प्रतिदिन करने का निर्णय लिया गया।
  • झारखंड की नई एक्साइज पॉलिसी लागू होगी, शराब दुकानों का आवंटन लॉटरी से होगा।
  • 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को आयुष्मान वय वंदना योजना से जोड़ा जाएगा।

NCC Cadets Daily Allowance Increase Order: रांची: झारखंड राज्य के सीएम हेमंत सोरेन की अगुवाई में कल यानी गुरुवार को हुई मंत्रिमंडल की मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए गए है। इस बैठक में कुल 17 प्रस्तावों को हरी झंडी दी गई है जिसमें दैनिक भत्ता और शराब से जुड़े प्रस्ताव भी शामिल है। सोरेन सरकार ने एक्साइज लिकर पॉलिसी को स्वीकृति दे दी गयी है। नयी एक्साइज पॉलिसी एक माह में लागू करने का दावा किया गया है। राज्य सरकार ने बताया है कि खुदरा बिक्री अब निजी हाथों में रहेगी जबकि थोक विक्रय का कमान प्रदेश सरकार के हाथों में। मंत्रिमंडल की बैठक में इस बात पर फैसला हुआ है कि राज्य में कुल 1,453 शराब की दुकानें हैं अतः सभी दुकानों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से होगा। कैबिनेट की बैठक में लिये गये फैसलों की जानकारी कैबिनेट सेक्रेटरी वंदना दादेल ने मीडिया से साझा किया है।

Read More: Drone Banned in Marriage: शादियों में ड्रोन से नहीं फोटोग्राफी और वीडियो शूटिंग, प्रशासन ने जारी किया निर्देश

बैठक में सबसे अहम फैसला राज्य के एनसीसी कैडेट्स के संबंध में लिया गया है। सरकार ने इनके दैनिक भत्ते में इजाफा कर दिया है। जानकारी के मुताबिक़ कैडेट्स को अब प्रतिदिन 150 रुपये की जगह पर 210 रुपये का भुगतान किया जायेगा। इसी तरह 70 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान वय वंदना योजना से से जोड़े जाने के प्रस्ताव पर भी सहमति बनी है।

 ⁠

NCC Cadets Daily Allowance Increase Order: सोरेन कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले

Read Also: Jharkhand News: सीआरपीएफ जवान की दर्दनाक मौत.. एक की हालत गंभीर, इस हादसे का हुए शिकार 

  • मधुपुर शहरी जलापूर्ति योजना के लिए कुल 76 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गयी.
  • विश्व बैंक संपोषित झारखण्ड म्युनिसिपल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत 10 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गयी.
  • सेवानिवृत्त लिपिकों की सेवा नियमित करते हुए उन्हें अनुमान्य वित्तीय लाभ प्रदान किये जाने की स्वीकृति दी गई.
  • सरकारी कार्यक्रम उड़ान के लिए मनोनय के आधार पर विमान सेवा की अवधि विस्तार की गयी.
  • गिरिडीह के बड़कीटांड़-तीनपलली-डोकीडीह-गिरनिया मोड़ पथ निर्माण कार्य के लिए 55 करोड़ रुपए की राशि को मंजूरी दी गयी.
  • हजारीबाग के शेख भिखारी चिकित्सा महाविद्यालय, दुमका के फूलो-झानो चिकित्सा महाविद्यालय और पलामू के
  • मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय के लिफ्ट के रखरखाव के प्रस्ताव को मंजूरी.
  • कारखाना संशोधन विधेयक को स्वीकृति दी गयी.
  • पूरक पोषाहार के तहत वितरण एजेंसी के अवधि विस्तार को स्वीकृति.
  • नये जेल मैन्युअल को स्वीकृति मिली.
  • व्यावासिक शिक्षा पाठ्यक्रम के लिए शुल्क का निर्धारण भी किया गया है.


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown