500 Rupee Notes News: ATM में मार्च 2026 से बैन हो जाएंगे 500 रुपये के नोट? सरकार ने दी अहम जानकारी, जानें क्या है इस दावे का सच

500 rupee notes ban: सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से यह दावा फैल रहा है कि मार्च 2026 से एटीएम से 500 रुपये के नोट निकलना बंद हो जाएगा। कहा जा रहा है कि इसके बाद केवल 100 रुपये के नोट ही एटीएम से मिलेंगे।

500 Rupee Notes News: ATM में मार्च 2026 से बैन हो जाएंगे 500 रुपये के नोट? सरकार ने दी अहम जानकारी, जानें क्या है इस दावे का सच

500 Rupee Notes News

Modified Date: January 3, 2026 / 06:57 pm IST
Published Date: January 3, 2026 6:52 pm IST
HIGHLIGHTS
  • केंद्र सरकार ने इस दावे को पूरी तरह फर्जी बताया
  • RBI ने ऐसा कोई आदेश या घोषणा नहीं की
  • 500 रुपये के नोट पूरी तरह वैध

नईदिल्ली: 500 rupee notes latest news, सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से यह दावा फैल रहा है कि मार्च 2026 से एटीएम से 500 रुपये के नोट( 500 Rupee Notes News) निकलना बंद हो जाएगा। कहा जा रहा है कि इसके बाद केवल 100 रुपये के नोट ही एटीएम से मिलेंगे।

जानें क्या है सच्चाई?

500 rupee notes latest news: केंद्र सरकार ने इस दावे को पूरी तरह फर्जी बताया है। PIB Fact Check ने स्पष्ट किया है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ऐसा कोई आदेश या घोषणा नहीं की है। 500 रुपये के नोट पूरी तरह वैध हैं और चलन में बने रहेंगे। सरकार ने लोगों से यह अपील की है कि वे ऐसी अफवाहों पर भरोसा न करें।(500 Rupee Notes News) किसी भी खबर को साझा करने से पहले सरकारी स्रोतों से जांच जरूर करें।

पिछली बार भी फैली थी ऐसी अफवाहें

इसके पहले अगस्त 2025 में भी एक व्हाट्सएप मैसेज वायरल हुआ था, जिसमें दावा किया गया था कि 30 सितंबर तक एटीएम से 500 रुपये के नोट मिलना बंद हो जाएगा। उस समय भी सरकार ने इसे गलत बताया था। कुल मिलाकर मार्च 2026 से एटीएम से 500 रुपये के नोट बंद होने की खबर सिर्फ अफवाह है। RBI ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है।

गौरतलब है कि कैश की जरूरत पड़ने पर अक्‍सर लोग एटीएम का रुख करते हैं। अपना डेबिट कार्ड निकाला और ATM से जितनी रकम चाहिए, निकाल लिया। जाहिर है, इस सुविधा ने पर्स में या घर में कैश रखने की जरूरत ही खत्‍म कर दी है। जब से 2,000 रुपये के नोट बंद हुए हैं, ATM से 500 रुपये के नोट ज्‍यादा निकलते हैं। यही फिलहाल सबसे बड़ी करेंसी भी है, लेकिन इन दिनों कहा जा रहा है कि मार्च 2026 से एटीएम से 500 रुपये के नोट निकलना बंद हो जाएंगे। यानी ATM से केवल 100-100 रुपये के नोट ही निकलेंगे। इस चर्चा को हवा मिली है, सोशल मीडिया पोस्‍ट से जो की सही नहीं है।

इन्हे भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com