Bank Holidays : मार्च में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें जरूरी काम, छुट्टियों की लिस्ट यहां देखें
Bank Holidays 2024 March: आपको यह जानना जरूरी है कि मार्च के महीन में पूरे 14 दिन तक बैंक बंद रहने वाले हैं। रिजर्व बैंक ने मार्च 2024 के लिए छुट्टियों की लिस्ट की जारी कर दी है।
Bank Holiday In December 2024: Image Credit: File Image
Bank Holidays 2024 March: फरवारी बीतने बाद जल्द ही मार्च का महीना शुरू होने वाला है। ऐसे में आपको यह जानना जरूरी है कि मार्च के महीन में पूरे 14 दिन तक बैंक बंद रहने वाले हैं। रिजर्व बैंक ने मार्च 2024 के लिए छुट्टियों की लिस्ट की जारी कर दी है। जिसके अनुसार 4 रविवार और 2 शनिवार को मिलाकर 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसलिए यदि आपके पास बैंक संबंधी कोई भी काम शेष है तो छुट्टियों की लिस्ट देखना बहुत जरूरी है।
हालांकि डिजिटल जमाने में बैंक के ज्यादातर काम घर बैठे ऑनलाइन हो जाते हैं। लेकिन इसके बावजूद भी बहुत सारे ऐसे काम होते हैं जिन्हें बिना बैंक जाए नहीं निपटाया जा सकता। इसलिए यदि आपका ऐसा कोई काम मार्च माह में है तो समय रहते निपटा लें अन्यथा परेशानी हो सकती है।
मार्च में किस-किस दिन बैंक क्यों बंद रहने वाले हैं। आइये जानते हैं
Bank Holidays 2024 March: मार्च में बैंक छुट्टी की लिस्ट
1 मार्च को चापचूर कुट के कारण मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे।
3 मार्च को रविवार की साप्ताहिक छुट्टी के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
8 मार्च को महा शिवरात्रि/शिवरात्रि अवकाश रहेगा।
9 मार्च को दूसरे शनिवार के कारण सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी।
10 मार्च को रविवार के कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे।
12 मार्च को रमजान की शुरुआत के कारण प्रतिबंधित अवकाश रहेगा।
17 मार्च को रविवार होने की वजह से देशभर में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
22 मार्च को बिहार दिवस के कारण पटना में बैंक बंद रहेंगे।
23 मार्च को भगत सिंह के शहीदी दिवस के कारण कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
24 मार्च को रविवार के कारण पूरे देश के बैंकों में अवकाश रहेगा।
25 मार्च को होली/डोलयात्रा के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे।
29 मार्च को गुड फ्राइडे के कारण बैंक बंद रहेंगे।
30 मार्च कौ महीने का चौथा शनिवार होने से देशभर में बैंकों में काम नहीं होगा।
31 मार्च को रविवार होने के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी।

Facebook



