New Ford Endeavour भारत में लॉन्च , जाने कम कीमत में क्यूं है खास

New Ford Endeavour भारत में लॉन्च , जाने कम कीमत में क्यूं है खास

  •  
  • Publish Date - February 23, 2019 / 04:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

नई दिल्ली । एसयूवी मार्केट में आपके लिए एक और ऑप्शन आ गया है । Ford India ने अपनी प्रीमियम एसयूवी फोर्ड एडेंवर फेसलिफ्ट को भारत में उतारा है। नई Ford Endeavour के मीड साइकिल अपडेट में इंटीरियर और एक्सटीरियर में कुछ बदलाव किए गए हैं। वहीं फोर्ड ने नई एडेंवर की कीमतें भी कम कर दी हैं।

ये भी पढ़ें- टाटा मोटर्स के शेयर में भारी गिरावट, 26 सालों बाद इंट्रा डे में सबस…

नई एंडेवर क्यूं है खास
फोर्ड ने अपनी Endeavour की कीमत 28.19 लाख से 32.97 लाख रुपये के बीच रखी है। नए फीचर के बावजूद फोर्ड ने एंडेवर की कीमतें कम रखी हैं। एंडेवर 2.2 लीटर टाइटेनियम मैनुअल की कीमत 28.19 लाख रुपए है, जबकि 2.2 लीटर टाइटेनियम प्लस ऑटोमैटिक एंडेवर की कीमत 30.60 लाख रुपए है। वहीं एंडेवर का टॉप रेंज 3.2 लीटर टाइटेनियम प्लस ऑटोमैटिक की कीमत 32.97 लाख रुपए है। एंडेवर में इस बार केवल ही मॉडल टाइटेनियम और टाइटेनियम प्लस ऑफर किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- 97 वर्षीय भारतीय मूल के शख्स ने रिन्यू करवाया ड्राइविंग लाइसेंस

सेफ्टी के लिए नई एंडेवर में 6 एयरबैग्स
फोर्ड ने इस बार सुरक्षा के नए मानक भी एसयूवी में तय किए हैं। नई एंडेवर में 6 एयरबैग्स दिए गए हैं। साथ ही, एबीएस के साथ ईबीडी, हिल स्टार्ट असिस्ट, स्टैबिलिटी कंट्रोल जैसे नए फीचर भी दिए गए हैं। टॉप लाइन मॉडल में पैनोरैमिक सनरूफ, सेमी ऑटो पैरेलल पार्क असिस्ट, फ्रंट पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और 8 तरफ से एडजस्टेबल ड्राइवर सीट दी गई है। एंडेवर में हैंड्स फ्री पॉवर लिफ्ट गेट के साथ एपल कार प्ले और गूगल ऑटो सिंक 3 कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी के साथ 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटनमेंट सिस्टम दिया है।

ये भी पढ़ें- विवादों के बाद प्रिंस फिलिप ने सरेंडर किया अपना ड्राइविंग लायसेंस

इन एसयूवी से है कॉम्पीटिशन
फोर्ड एंडेवर के इंजन और परफॉरमेंस में कोई चेंजस नहीं किए गए हैं। एंडेवर में 2.2. लीटर और 3.2 लीटर का डीजल इंजन दिया है। 2.2 लीटर का इंजन 158 बीएचपी की पावर और 385 एऩएम का टार्क देता है। वहीं 3.2 लीटर इंजन 197 बीएचपी का पावर और 470 एनएम का टार्क देता है। 3.2 लीटर में स्टैंडर्ड 4 व्हील ड्राइव फीचर दिया गया है। 3.2 लीटर में ही 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। 2.2-लीटर इंजन में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन है। नई एंडेवर का मुकाबला Mahindra Alturas G4, Toyota Fortuner और Skoda Kodiaq जैसी एसयूवी से है।