Job Resignation

Job Resignation : IT सेक्टर में बड़ा भूचाल, 50 फीसदी से अधिक लोग देने जा रहे इस्तीफा, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप

Big earthquake in IT sector, more than 50 percent people are going Job Resignation स्किल सॉफ्टवेर के एक सर्वे में पाया गया कि लगभग 53 फीसदी लोग अपनी नौकरी को छोड़ने के लिए तैयार हैं

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : October 21, 2022/5:06 pm IST

Job Resignation: आज का समय अर्टिफीशियल इंटेलिजेंस का हैं।हर तरफ जहां नए तरह के सॉफ्टवेयर प्रोग्राम लांच हो रहें हैं। वहीं इस फील्ड में एक बड़ा भूचाल भी देखने को मिल रहा हैं। आईटी सेक्टर एक ऐसा सेक्टर हैं जहां लगभग सबसे अधिक मात्रा में लोग काम करते हैं। लेकिन भूचाल की वजह संख्या नहीं है। बल्कि ट्रेनिंग और स्किल को प्रॉपर मेनटेन करना हैं। हमारे देश भारत में ही बहोत सारे लोग इंजीनियरिंग करना पसंद करते हैं। लेकिन समस्या सेम यहां भी हैं। जानकारों की मानें तो अगले साल आईटी सेक्टर में 53 फीसदी लोग अपनी नौकरी को छोड़ देंगे।

Read More: 17 वर्षीय स्कूली छात्र ने बना दिया महिला रोबोट, खाना बनाकर परोसती है, कर सकती है घर के सारे काम 

53 फीसदी लोग छोड़ रहे अपनी जॉब

Job Resignation स्किल सॉफ्टवेर के एक सर्वे में पाया गया कि लगभग 53 फीसदी लोग अपनी नौकरी को छोड़ने के लिए तैयार हैं। इसमें वो लोग भी शामिल हैं जो नए करियर अपर्चुनिटी को लेकर भी इस्तीफा दे रहे हैं। आपको बता दें कि आईटी कंपनियों जैसे नए डब्लपर आते जा रहे हैं। वैसे वैसे पुराने डब्लपर के स्किल में बड़ा परिवर्तन होने वाला हैं। आईटी सेक्टर में ट्रेनिंग और स्किल डबलेपमेंट के ऑर्गनाइजेशनल प्रोग्राम ना होने कारण लोग कंपनी छोड़ने को विवष हो रहे हैं।

Read More: 17 वर्षीय स्कूली छात्र ने बना दिया महिला रोबोट, खाना बनाकर परोसती है, कर सकती है घर के सारे काम

प्रोफेशनल्स ने बताई ये बात

Job Resignationआपको बता दें कि सर्वे करने वाली कंपनी सॉफ्ट स्किल के मैनेजर स्मिथ कहते हैं। कर्मचारियों को नई स्किल सिखाना कंपनी के लिए लाभदायक हैं। क्योकिं यदि आपको कोई एक्सपीरिएंस इंप्लॉई नौकरी छोड़ता हैं। उसकी भरपाई अधिक सैलेरी देकर भी नहीं की जा सकती हैं। भले कंपनियों में कर्मचारियों के आने जाने का सिलसिला चलता रहता हैं लेकिन आपको अपनी स्किल पर जोर देना चाहिए।

Read More: 17 वर्षीय स्कूली छात्र ने बना दिया महिला रोबोट, खाना बनाकर परोसती है, कर सकती है घर के सारे काम