रोजगार मेला : आज पेटीएम सहित 22 कंपनियां ऑफर करेंगी जॉब, 18 से 40 वर्ष तक युवाओं को शानदार मौका
राजधानी भोपाल में आज बम्पर जॉब निकलेंगे, दरअसल शहर के ITI गोविंदपुरा में आज रोजगार मेला लगेगा। इस रोजगार मेले में पेटीएम सहित 22 कंपनी युवाओं को जॉब ऑफर करेंगी। Bumper jobs will come out in the capital Bhopal today, in fact a job fair will be held at ITI Govindpura in the city today.
job fair in Bhopal
job fair in Bhopal
भोपाल। राजधानी भोपाल में आज बम्पर जॉब निकलेंगे, दरअसल शहर के ITI गोविंदपुरा में आज रोजगार मेला लगेगा। इस रोजगार मेले में पेटीएम सहित 22 कंपनी युवाओं को जॉब ऑफर करेंगी।
ये भी पढ़ें: पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता बोलीं- नहीं यूज करती सेनेटरी पैड, बताया ये ऑप्सन हैं मौजूद
जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह 10:30 बजे रोजगार मेला शुरू होगा। इसमें 18 से 40 वर्ष तक के बेरोजगार युवा शामिल हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: UP Election: राकेश टिकैत ने कहा- बीजेपी इस बार भी जीत सकती है चुनाव, अगर…..

Facebook



