UP Election: राकेश टिकैत ने कहा- बीजेपी इस बार भी जीत सकती है चुनाव, अगर…..

UP Election 2022: राकेश टिकैत ने प्रयागराज में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि किसान सरकार से नाराज है। केंद्र सरकार ने कृषि कानून वापस जरूर लिए हैं, लेकिन वादा अभी पूरा नहीं किया। किसान को पता है कि उसे किसे वोट देना है। वह अपना भला और बुरा जानता है। UP Election: Rakesh Tikait said- BJP can win the election this time too, told this reason

UP Election: राकेश टिकैत ने कहा- बीजेपी इस बार भी जीत सकती है चुनाव, अगर…..

Farmer leader Rakesh Tikait's big statement

Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: February 24, 2022 10:47 am IST

Rakesh Tikait on bJP
प्रयागराज, February 23। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में जगह-जगह जाकर किसानों से बात कर रहे भारतीय किसान यूनियन के अध्‍यक्ष राकेश टिकैत ने एक बार फिर बीजेपी पर तंज कसा है। प्रयागराज में राकेश टिकैत ने कहा कि बीजेपी यूपी इलेक्‍शन 2022 में जीत सकती है, लेकिन यह तभी संभव है जब यूपी पंचायत चुनावों की तरह गड़बड़ी हो।

बुधवार (23 फरवरी 2022) को प्रयागराज के प्रेस क्‍लब में पत्रकारों से बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि किसान बहुत समझदार है, वह अपना भला और बुरा अच्‍छी तरह से जानता है। वह सोच-समझकर ही किसी भी दल को वोट करेगा। किसान उसी को वोट देगा जो उसके हक की बात करेगा। उन्‍होंने कहा कि आज यूपी का किसान परेशान है। उसे अपनी उपज का न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य नहीं मिल रहा है। इन सब बातों को ध्‍यान में रखकर किसान मौजूदा सरकार के खिलाफ ही वोट करेगा।

read more: यूक्रेन में देशव्यापी आपातकाल की घोषणा, रूस के हमले की आशंकाओं के बीच लिया गया फैसला

 ⁠

UP Election Rakesh Tikait: राकेश टिकैत ने गोरखपुर सदर सीट से लड़ रहे सीएम योगी आदित्‍यनाथ को लेकर कहा कि प्रदेश में विपक्ष भी मजबूत होना चाहिए, इसलिए योगी आदित्‍यनाथ का जीतना भी जरूरी है। हम तो किसानों की बातों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं और उन्‍हें जागरूक करने के लिए प्रदेश में घूम भी रहे हैं। राकेश टिकैत ने कृषि कानूनों को लेकर कहा कि केंद्र सरकार ने अभी सिर्फ बिल वापस लिए हैं, लेकिन उनकी मांगें अभी तक पूरी नहीं हुई हैं। कृषि कानून वापस लेने से चुनावी फायदे को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि इससे कोई लाभ मिलने वाला नहीं है।

read more: मुंबई एनसीबी के पूर्व निदेशक समीर वानखेड़े से पुलिस ने आठ घंटे पूछताछ की
राकेश टिकैत ने लखीमपुर हिंसा मामले पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्‍होंने कहा कि सरकार की पैरवी कमजोर रही, इसी वजह से केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे को जमानत मिली। राकेश टिकैत ने कहा कि आरोपी आशीष मिश्र के मामले को वह छोड़ने वाले नहीं हैं और इसके विरुद्ध उनकी लड़ाई जारी रहेगी। राकेश टिकैत ने आगे कहा कि बीजेपी ने किसानों का भरोसा तोड़ा है। सरकार ने जिस वादे पर किसान आंदोलन खत्‍म कराया, वह अब तक पूरा नहीं किया। एमएसपी पर अब तक कानून नहीं बनाया गया है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com