ख़ुशख़बरी ! अब नहीं करना होगा लंबा इंतज़ार, ‘ऑन द स्पॉट’ नौकरी देने की हो रही प्‍लानिंग

ख़ुशख़बरी ! अब नहीं करना होगा लंबा इंतज़ार, 'ऑन द स्पॉट' नौकरी देने की हो रही प्‍लानिंग Good news! Planning to give job 'on the spot'

  •  
  • Publish Date - September 7, 2022 / 11:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

need immigrants

Planning to give job ‘On The Spot’: उत्तर प्रदेश। यूपी में युवाओं को नौकरी का शानदार मौका मिलने वाला है। अब नौकरी के लिए नहीं युवाओं को दर – दर नहीं भटकना पड़ेगा। यह नौकरी यूपी सरकार ‘ऑन द स्पॉट’ देने वाली है। यह ऐसी नौकरी है, जिसमें आपको सीधे जॉइनिंग लेटर मिलेगा। उसके लिए लंबा इंतजार नहीं होगी। दरअसल यूपी सरकार इसी तरह की नौकरी की तैयारी में लगी है।

Read more: छात्रों की मांगे हुई पूरी, कॉलेजों में प्रवेश के लिए मिला एक और मौका, इतने दिनों तक कर सकते हैं आवेदन 

यूपी सरकारी नौकरी देने के लिए रोजगार मेले लगाने जा रही है।अब तक मिली जानकारी के मुताबिक रोजगार मेले राज्य के 18 मंडलों में लगाए जाएंगे और वो मंडल में ऐसी जगह लगाए जाएंगे जहां अल्पसंख्यक आबादी वाले क्षेत्र होंगे। अल्पसंख्यक विभाग और सेवायोजन विभाग इस पर भी मंथन कर रहा है कि वो क्षेत्र कौन से होंगे।

Planning to give job ‘On The Spot’: रोजगार मेलों में अल्पसंख्यक युवाओं को उनकी रुचि के क्षेत्र में ही रोजगार के मौके मिलेंगे। साथ ही सीधे नौकरी देने वाले ही उनके पास पहुंचेंगे। कंपनियों को इसके लिए बुलाया जाएगा। राज्य सरकार ऐसी तैयारी कर रही है कि युवाओं का ऑन द स्पॉट टेस्ट हो वेरिफिकेशन करके जॉइनिंग लेटर दे दिया जाए।

यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने सेवायोजन विभाग और श्रम विभाग को चिट्ठी लिख कर मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में अलग से रोजगार मेले के आयोजन के लिए लिखा था। इसके बाद इस पर चर्चा के लिए बैठक हुई।

Read more: हॉट बाजार क्लीनिक योजना से दूरस्थ क्षेत्रों में मिल रहा लाभ, आसान हो रहा लोगों का जीवन 

युवाओं में बांटा गया कैटेगरी
Planning to give job ‘On The Spot’: रोजगार मेले में युवाओं को दो कैटेगरी में बांटा गया है। इससे युवाओं को सुविधाजनक आसानी से नौकरी लेने के लम्बे समय तक इंतज़ार नहीं करना होगा। इसमें पहली कैटेगरी में ग्रैजुएट और डिप्लोमा होल्डर के युवा शामिल होंगे। उसमें अल्पसंख्यक बहुल इलाकों के युवाओं को मौका मिल सकेगा।

दूसरी कैटेगरी में उन युवाओं को शामिल किया जायेगा जिनके पास कोई हुनर हो या काम आता हो। लेकिन उनके पास सीधे कोई नियोक्ता नहीं पहुंचता तो वह कोई छोटा काम करने लगते हैं। कई बार उनको रोजगार की समस्या होती है। अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में अलग से रोजगार मेले के लिए राज्य और केंद्र सरकार दोनों के अल्पसंख्यक मंत्रालयों से बजट की व्यवस्था है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें