Sarkari Naukri 2022 Updates: शिक्षक, नायब तहसीलदार, कांस्टेबल, इंजीनियर समेत कई पदों पर हो रही बंपर भर्ती..देखें |

Sarkari Naukri 2022 Updates: शिक्षक, नायब तहसीलदार, कांस्टेबल, इंजीनियर समेत कई पदों पर हो रही बंपर भर्ती..देखें

UKSSSC ने चीफ कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया कल यानी 10 जनवरी से शुरू होगी। इस अभियान के तहत कुल 272 पदों को भरा जाएगा।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : January 12, 2022/3:07 am IST

UP Police SI Results 2022 : आने वाला है। राजस्थान की सबसे बड़ी परीक्षा रीट 2022 के लिए नोटिफिकेशन आ गया है। इसके अलावा बिहार पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर रिजल्ट भी आ गया है जो कि आप चेक कर सकते हैं। शिक्षा विभाग, बैंक, अधीनस्‍थ चयन आयोग में बंपर भर्ती निकली हैं। किन जगहों पर और क्या क्या भर्तियां निकली है हम यहां आपको बता रहे हैं

JOIN GROUP>हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

चीफ कांस्‍टेबल के लिए निकली भर्ती

UKSSSC ने चीफ कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया कल यानी 10 जनवरी से शुरू होगी। इस अभियान के तहत कुल 272 पदों को भरा जाएगा।

नायब तहसीलदार के पदों पर मौका

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने नायब तहसीलदार के पद पर भर्ती निकाली हैं। जारी की गई अधिसूचना के अनुसार कुल 20 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया 27 जनवरी, 2022 तक चलेगी। इच्‍छुक आवेदक आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

UPRVUNL में 134 पदों पर भर्ती

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इसके तहत करीब 134 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्‍छुक एवं योग्‍य उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org/uprvunl पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 27 फरवरी 2022 है। इसके तहत जूनियर इंजीनियर(JE), असिस्टेंट अकाउंटेंट, केमिस्ट ग्रेड II और लैब असिस्टेंट के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

read more: Chhattisgarh: इन कार्यालय के लिए वर्क-फ्रॉम होम के आदेश | Corona के कारण नहीं होगा विधानसभा बजट सत्र

आर्मी स्‍कूलों में नौकरी का मौका

आर्मी पब्लिक स्कूलों में रिक्ति टीचिंग पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। AWES द्वारा जारी नोटिस के अनुसार इन स्कूलों में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) और प्राइमरी टीचर (पीआरटी) पदों के लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अप्‍लाई करने की आखिरी तारीख 28 जनवरी 2022 है।

 

DSSSB Recruitment 2022

दिल्ली सबॉर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर वैकेंसी निकाली है। योग्‍य उम्‍मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट- dsssb.delhi.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया आज यानी 10 जनवरी 2022 से हो गई है और इन पदों के लिए आवेदन 09 फरवरी 2022 तक किए जा सकते हैं।

त्रिपुरा लोक सेवा आयोग में भर्ती

त्रिपुरा लोक सेवा आयोग (TPSC) ने सुपरवाइजर के पदों (TPSC Recruitment 2022) पर भर्तियां निकाली हैं। यहां सुपरवाइजर के कुल 36 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और पर्सनालिटी टेस्ट के जरिए किया जाएगा।

 

प्रसार भारती में नौकरी का मौका

प्रसार भारती ने सीनियर प्रोडक्शन एक्जीक्यूटिव और प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव (डीडी किसान) के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार iapplications.prasarbharati.org पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सीनियर प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 50,000 रुपये से 55,000 रुपये प्रति माह का वेतनमान दिया जाएगा। जबकि डक्शन एग्जीक्यूटिव के पद पर 35,000 से 40,000 रुपए प्रति माह का वेतनमान दिया जाएगा।

read more: पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में मिली सफलता, भारतीय क्रिकेट के महानतम प्रदर्शन में से एक: गावस्कर

353 पदों गुजरात में भर्ती

गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड (GPSSB) ने अलग-अलग पदों की भर्तियों के लिए जॉब नोटिफिकेशन जारी किया है। स्टाफ नर्स, डिविजनल अकाउंटेंट, एक्सटेंशन ऑफिसर और डिप्टी अकाउंटेंट (deputy accountant) पदों के लिए वैकेंसी निकली है। कुल 353 पदों पर भर्तियां की जाएंगी जिसके लिए gpssb.gujarat.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

 

शिक्षकों के 32,000 पदों पर भर्ती

राजस्थान सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों में अध्यापकों के रिक्त 32,000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। अध्यापक भर्ती के लिए रीट यानी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 में प्राप्त अंकों को चयन का आधार माना जाएगा। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर की ओर से प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की सीधी भर्ती की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

पावर कॉर्पोरेशन में बंपर भर्ती

ओडिशा पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ओपीटीसीएल) ने जूनियर मैनेजमेंट ट्रेनी- इलेक्ट्रिकल (जेएमटी-आर) पदों की भर्तियां निकाली हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट optcl.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के लिए कुल 40 पदों पर भर्तियां निकलीं हैं।

read more: बेड के सहारे पोर्न Queen.. सिंड्रोम इम्यून सिस्टम से संबंधित है डिसीज.. वीडियो शेयर करते हुए छलके आंसू

sarkari results live – 3 मार्च से शुरू होगी राजस्थान की यह परीक्षा

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, आरबीएसई 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा 2022 3 मार्च से शुरू होगी। आरबीएसई कक्षा 10, 12 के लिए व्यावहारिक परीक्षा 17 जनवरी, 2022 से 5 फरवरी तक आयोजित की जाएगीं।

 

sarkari results live – एसएससी का नया नोटिफिकेशन जारी

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए मंगलवार, 11 जनवरी, 2022 को एक महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी की। आयोग ने इच्छुक उम्मीदवारों को निर्धारित समय सीमा से बहुत पहले परीक्षा के लिए आवेदन करने की सलाह दी। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 23 जनवरी, 2022 है।

sarkari result – सीटीईटी 2021 का संशोधित शेड्यूल जारी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई ने सीटीईटी 2021 का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा, सीटीईटी 16 और 17 दिसंबर, 2021 को आयोजित होने वाली थी, लेकिन बाद में इसे स्थगित कर दिया गया। उम्मीदवार सीबीएसई द्वारा जारी संशोधित कार्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर देख सकते हैं

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा अब 17 जनवरी, 2022 से शुरू होगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अपना संशोधित प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं और उन्हें तदनुसार संशोधित कार्यक्रम के अनुसार संबंधित केंद्रों पर परीक्षा में शामिल होने की सलाह दी जाती है।

 

बीएसएनएल ने मांगे आवेदन

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अप्रेंटिस के पदों के लिए एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें इच्छुक उम्मीदवार mhrdnats.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 जनवरी 2022 है। आवेदनकर्ता के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी फील्ड (टेलीकम्यूनिकेशन, इलेक्ट्रिक, रेडियो,कंप्यूटर, इंस्ट्रुमेंटेशन, इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी) में डिग्री या AICTE या भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त डिप्लोमा कोर्स किया होना चाहिए।

 

मैनेजर समेत इन पोस्‍ट के लिए नौकरी

मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड (एमपीआरडीसी) ने 126 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इसके तहत मैनेजर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर, जनरल मैनेजर और एकाउंटेंट के पदों पर भर्ती की जानी है। जनरल मैनेजर पदों को छोड़कर अन्य सभी पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे। आवेदक आधिकारिक वेबसाइट, mprdc.gov.in पर 28 जनवरी तक आवेदन भेज सकते हैं।

 

मत्‍स्‍य निरीक्षक की निकली नौकरी

उत्तराखंड अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग ने मत्स्य निरीक्षक के पदों पर भर्ती निकली है। इसके तहत 28 खाली पदों को भरा जाएगा। इच्‍छुक एवं योग्‍य उम्‍मीदवार यूकेएसएसएससी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी 2022 से शुरू होगी और 20 मार्च 2022 तक चलेगी। उम्मीदवार को फिशरी साइंस में ग्रेजुए होना चाहिए या गोविंद बल्लभपंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से फिशरीज साइंस में चार वर्षीय ग्रेजुएट होना चाहिए।

 

नायब तहसीलदार की निकली वैकेंसी

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से नायब तहसीलदार के पद पर भर्ती निकाली है। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किए जा सकते हैं। इसलिए इच्‍छुक एवं योग्‍य उम्‍मीदवार 27 जनवरी, 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। अप्‍लाई करने से पहले उन्‍हें रजिस्‍ट्रेशन कराना होगा।

 

विभिन्‍न पदों के लिए मांगे गए आवेदन

एडवोकेट जनरल ऑफिस, प्रयागराज की ओर से 92 पदों पर भर्ती निकाली गई है। उम्मीदवार इन पदों के लिए 17 जनवरी तक आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए aghcrecruitment.net पर जाना होगा। यहां से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लें। इसे दस्‍तावेज समेत इस पते, चेयरमैन सेलेक्शन कमेटी, ऑफिस ऑफ द एडवोकेट जनरल, यू.पी., हाई कार्ट इलाहाबाद/लखनऊ बेंच, अंबेडकर भवन, 69/35, पी.डी. टंडन रोड, प्रयागराज – 211017, उत्तर प्रदेश, पर भेज दें।

 

UPPCL ने निकाली भर्ती

उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) की ओर से असिस्टेंट इंजीनियर के कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इस अभियान के तहत 44 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्‍छुक एवं योग्‍य आवेदक www.upenergy.in पर जाकर विवरण देख सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 11 जनवरी यानि आज से शुरू हो गई है। आवेदन की आखिरी तारीख 31 जनवरी है।

 

शिक्षकों के लिए सुनहरा मौका

पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से बंपर भर्तियां निकाली गई हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 4,754 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो कि 30 जनवरी, 2022 तक चलने वाली है। इच्‍छुक एवं योग्‍य आवेदक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट Educationrecruitmentboard.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।