5 दिसम्बर को राज्य स्तरीय मेगा रोजगार मेला का होगा आयोजन, 46 हजार 616 पदों पर होगी भर्ती…
मेगा रोजगार मेला का आयोजन : State level mega employment fair will be organized on December 5, 46 thousand 616 posts will be recruited...
बलौदाबाजार : 46 thousand 616 posts will be recruited : छ.ग. राज्य कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर के तत्वधान में ‘‘राज्य स्तरीय मेगा रोजगार मेला‘‘ का आयोजन विभिन्न सेक्टर अपेरल, बैकिंग एवं फायनेसिंयल, आई टी, हेल्थकेयर, टुरिजम एवं हॉस्पिलिटी, लॉजिस्टिक मेंनुफेक्चिरिंग, रिटेल एवं सिक्युरिटी के अन्तर्गत विभिन्न कम्पानियों से प्राप्त 46 हजार 616 रिक्तयों हेतु दिसम्बर माह के द्वितीय सप्ताह में सम्भाविंत है। रोजगार मेला में विभिन्न योग्यताधारी जैसेः- आठवीं, दसवीं, बारहवीं, स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा इंजीनियरिंग, बी.ई. आदि आवेदक सम्मिलित हो सकते है। इस हेतु आवेदकों को जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र,बलौदाबाजार में 5 दिसम्बर 2022 को दोपहर 1.30 बजे तक दिये गये गुगल लिंक में एवं उपस्थित होकर अपना आवेदन जमा कर सकते है।
46 thousand 616 posts will be recruited : आवेदक अपना नाम, पिता का नाम,मोबाईल नम्बर, लिंग,जन्म तिथि,आधार कार्ड नम्बर, पता, जिला, अन्तिम शैक्षणिक योग्यता, कौशल प्रशिक्षण- (हॉ/नहीं) सेक्टर का नाम, जीवित रोजगार पंजीयन क्रमांक इत्यादि की जानकारी दिये गये गुगल लिंक में अपना फार्म भर सकते है। रिक्तियों को विस्तृत जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय का दुरभाष नम्बर 07727299443 एवं 769722818, 9827168832, 9926769179 पर सम्पर्क कर सकते है।

Facebook



