CG Budget Session 2024 Live: आखिर किस शख्स के लिए फोर-लेन सड़क को कर दिया गया टू-लेन?.. मंत्री अरुण साव ने सदन में किया स्वीकार
CG Budget Session 2024 Live
रायपुर: विधानसभा के बजट सत्र के 12वें दिन की कार्रवाई शुरू होते ही अम्बिकापुर के विधायक राजेश अग्रवाल ने पूर्ववर्ती सरकार पर हमला बोला। उन्होंने लोनोवि मंत्री अरुण साव के सामने सड़को के चौड़ीकरण का मुद्दा उठाया।
राजेश अग्रवाल ने ने प्रश्न काल में अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग की चौड़ाई का मामला उठाया और आरोप लगाया कि तत्कालीन मंत्री के वजह से अंबिकापुर बिलासपुर चौक से लखनपुर जूनाडीह राजमार्ग की चौड़ाई फोर लेन की जगह टू लेन कर दी गई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केवल एक व्यक्ति के मकान को बचाने के लिए यह किया गया। राजेश अग्रवाल के आरोपों पर मंत्री अरुण साव भी सहमत नजर आएं।

Facebook



