Dantewada Road Accident: मंत्री शाह के दंतेवाड़ा दौरे से पहले बड़ा हादसा, अनिंयत्रित होकर पलटा वाहन, मची चीख पुकार

Dantewada Road Accident: मंत्री शाह के दंतेवाड़ा दौरे से पहले बड़ा हादसा, अनिंयत्रित होकर पलटा वाहन, मची चीख पुकार

  •  
  • Publish Date - April 5, 2025 / 11:54 AM IST,
    Updated On - April 5, 2025 / 12:04 PM IST

Raipur News. Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • बस्तर में पिकअप वाहन पलटने से 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।
  • गृहमंत्री अमित शाह का बस्तर दौरा जारी है, और वे बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
  • गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम में दंतेश्वरी मंदिर में पूजा और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात शामिल है।

दंतेवाड़ा: Dantewada Road Accident आज देश के गृह मंत्री अमित शाह बस्तर दौरे पर आ रहे हैं, लेकिन इससे पहले यहां एक बड़ा हादसा हो गया। एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read More: Saturday Ka Rashifal: आज से सूर्य की तरह चमकेगा इन राशि के जातकों का भाग्य, शनिदेव और हनुमान जी की कृपा से शुरू होगा शुभ समय 

Dantewada Road Accident मिली जानकारी के अनुसार, घटना पालनार के पास हुआ है। दरअसल, आज देश के गृहमंत्री अमित शाह बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आज ग्रामीण पिकअप वाहन में सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज जारी है।

Read More: Neha Singh Latest Sexy Video: भोजपुरी अदाकारा ने पेंट का बटन खोलकर दिखाया ऐसा जलवा, वीडियो से नजर नहीं हटा पा रहे फैंस

आपको बता दें कि कुछ देर बाद देश के गृहमंत्री बस्तर पहुंचेंगे। यहां वे बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल होंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार, मंत्री शाह दोपहर 12:30 बजे वे दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस में स्थानीय जनप्रतिनिधियों (जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, नगरीय निकायों के अध्यक्ष और सरपंच) से मुलाकात और भोजन करेंगे। दोपहर 1:30 से 2:50 बजे तक बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 3:00 से 3:30 बजे तक नक्सल ऑपरेशन के कमांडरों से मुलाकात और नाश्ता करेंगे। दंतेवाड़ा से शाम 5 बजे रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।

बस्तर में हुए हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं?

बस्तर के पालनार में हुए हादसे में 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अमित शाह का बस्तर दौरा कब है?

गृह मंत्री अमित शाह आज, यानी 5 अप्रैल को बस्तर दौरे पर आ रहे हैं, और वे बस्तर पंडुम कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

बस्तर पंडुम कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह किस समय शामिल होंगे?

गृह मंत्री अमित शाह दोपहर 1:30 से 2:50 बजे तक बस्तर पंडुम कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।