‘जबर्दस्ती करवा रहे मेरी शादी’ अपने माता-पिता के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंची 10वीं की छात्रा
अपने माता-पिता के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंची 10वीं की छात्रा! 10th Class Student Complaint Against his Guardian to Forcefully Marriage
wedding
कोरिया: 10th Class Student जिले के सोनहत इलाके में दसवीं बोर्ड एग्जाम की तैयारी करने वाली नाबालिग छात्रा अपनी शादी रुकवाने की शिकायत लेकर खुद महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय में पहुंच गई।
10th Class Student उसने बताया कि दस फरवरी को उसके माता पिता जबरदस्ती उसकी शादी कराने वाले है जबकि वह आगे की पढ़ाई करना चाहती है।
मामले की शिकायत के बाद परियोजना अधिकारी के साथ पुलिस ने परिजनों को समझाइश दी है। परिजनों ने उनकी समझाइश के बाद शादी न करने की बात मान ली है।

Facebook



