12 चेक की क्लोनिंग कर जिला पंचायत CEO के बैंक खाते से उड़ाए 12 लाख रुपए, FIR दर्ज
fraud in Panchayat CEO bank account : पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
3 crores cheated from villagers in the greed of high interest
रायपुर। fraud in Panchayat CEO bank account : पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अपराधी लगातार क्राइम को अंजाम दे रहे हैं। हाल ही में एक्सीस बैंक में घोटाले के बाद अब जिला पंचायत सीईओ के बैंक खाते से 12 लाख पार कर दिया गया है। 12 चेक की क्लोनिंग कर खाते से 12 लाख रुपए उड़ाए गए हैं। मामले में जिला पंचायत सीईओ ने FIR दर्ज कराई है। अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें : सड़क पर ही शुरू हो गई दो मॉडल, करने लगी ऐसा काम, भड़की महिला ने सिखाया सबक
बताया जाता है कि बैंक ऑफ बड़ौदा में सीईओ का सरकारी बैंक खाता है। आरोपी साल 2021 से अलग-अलग चेक की क्लोनिंग कर रहे थे। मामले में बैंक ने जानकारी दी, तब जाकर विभाग जागा और मामले का पता चला।
यह भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल को ‘गोली मारिए’! यहां केरोसीन भी पहुंचा 100 रुपए के पास, लोगों का जीना हुआ मुहाल

Facebook



