Bijapur Naxal Surrender News: नक्सली संगठन को फिर बड़ा झटका, एक साथ 13 माओवादियों ने किया सरेंडर, 26 लाख रुपए का था इनाम
Bijapur Naxal Surrender News: नक्सली संगठन को फिर बड़ा झटका, एक साथ 13 माओवादियों ने किया सरेंडर, 26 लाख रुपए का था इनाम
Bijapur Naxal Surrender News | Photo Credit: IBC24
- 13 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण
- सभी पर कुल ₹23 लाख का इनाम
- कई बड़े पदाधिकारी भी शामिल
बीजापुर: Bijapur Naxal Surrender News नक्सली प्रभावित क्षेत्र में एक बार फिर जवानों को बड़ी सफलता मिली है। यहां बड़ी संख्या में नक्सलियों ने पुलिस के सामने आतमसमर्पण किय है। बताया जा रहा है कि पश्चिम बस्तर डिवीजन अन्तर्गत कंपनी नम्बर 02 की पार्टी सदस्य समेत 13 माओवादीयों ने सरेंडर किया है। बताया जा रहा है कि सभी सरेंडर नक्सलियों पर 23 लाख का इनाम था।
Bijapur Naxal Surrender News इनमे पश्चिम बस्तर डिवीजन अन्तर्गत कंपनी नम्बर 02 की पार्टी सदस्य, धमतरी-गरियाबंद- नुआवाड़ा डिवीजन अंतर्गत पीपीसीएम, केएएमएस अध्यक्ष, एलओएस सदस्य, एओबी डिवीजन अन्तर्गत पीएलजीए सदस्य, मिलिशिया प्लाटून सदस्य सहित कोण्डापल्ली आरपीसी, पेददाकोरमा आरपीसी के अन्य सदस्य शामिल है
अंदरूनी क्षेत्रों में नवीन सुरक्षा कैम्प की स्थापना के साथ शासन की विकासोन्मुखी कार्य सड़कों का विस्तार, परिवहन की सुविधा, पानी, बिजली एवं शासन की अन्य जनकल्याणकारी योजना ग्रामीणों तक पहुंचने लगी है। सुरक्षा बलों का ग्रामीणों के साथ हो रहे सकारात्मक संवाद, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् दी जा रही जनकल्याकारी योजनाओं की जानकारी एवं सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के व्यापक प्रचार प्रसार से माओवादी संगठन से मोहभंग हुआ है।
संगठन के विचारों से मोहभंग हुआ और मिली निराशा एवं संगठन के भीतर बढ़ते आंतरिक मतभेद, समाज की मुख्यधारा से जुड़कर सुरक्षित पारिवारिक जीवन जीने की चाह के चलते आत्मसमर्पण किये। आपको बता दें कि 01 जनवरी 2025 से अबतक माओवादी घटना में शामिल 270 माओवादी गिरफ्तार हुए, 241 माओवादियो ने आत्मसमर्पण किया एवं जिले में अलग-अलग मुठभेड़ में कुल 126 माओवादी मारे गए है।

Facebook



