ICC announces new powerplay rules for shortened T20 matches || Image- ESPN cricinfo
ICC announces new powerplay rules for shortened T20 matches: मुंबई: इंटरनेशनल क्रिकेट के फटाफट फॉर्मेट टी-20 मुकाबलों के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् यानी आईसीसी ने नियमों में बदलाव किया है।
Read More: पहला टी20 मैच: विश्व कप को ध्यान में रखकर इंग्लैंड का सामना करेगी भारतीय महिला टीम
मशहूर क्रिकेट वेबसाइट ESPN CricInfo के मुताबिक़ अब अगर बारिश या किसी अन्य कारण से पारी के ओवर कम किए जाते हैं, तो पावरप्ले को ओवर की बजाय गेंदों के आधार पर तय किया जाएगा। मौजूदा नियमों के अनुसार 20 ओवर की पारी में शुरुआती छह ओवर पावरप्ले के होते हैं। नए नियमों के अनुसार आठ ओवर की पारी में अब 2.2 ओवर का पावरप्ले होगा। इसी तरह नौ ओवर की पारी में 2.4 ओवर का पावरप्ले होगा। ये नियम जुलाई से अलगू कर दिए जायेंगे। क्रिकेट वेबसाइट ESPN CricInfo ने बताया है कि, यह नियम इंग्लैंड के T20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में कई सालों से उपयोग किया जा रहा है।
Read Also: कमिंस को ड्रेसिंग रूम जाने का इशारा करने वाले कैरेबियाई तेज गेंदबाज सील्स पर जुर्माना
गौरतलब है कि, आईसीसी ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में ओवर-रेट पर कंट्रोल के लिए स्टॉप क्लॉक का उपयोग, नो-बॉल पर भी कैच की वैधता जांचना और घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट में प्लेयर रिप्लेसमेंट की मंज़ूरी देने जैसे कई नियमों में बदलाव किये है। देखना दिलचस्प होगा कि, इन नियमों में हुए फेरबदल से विश्व क्रिकेट में किस तरह का बदलाव आता है और क्या यह अपने निष्पक्ष और समान अवसर वाले उद्देश्यों को पूरा करता है या नहीं?
What the powerplay overs will now look like when the innings is shortened 🔢
A tweak in the rules for men’s T20Is effective July 2025 🔁
Read more: https://t.co/8I6WHRmLc1 pic.twitter.com/EzyFWDaX4x
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 27, 2025