2.36 lakh metric tonnes of paddy has been purchased in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में अब तक 2.36 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी, दो दिनों में 77 हजार 162 किसानों ने बेचा धान

छत्तीसगढ़ में अब तक 2.36 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी : 2.36 lakh metric tonnes of paddy has been purchased in Chhattisgarh

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : December 2, 2021/9:10 pm IST

रायपुरः राज्य में बीते दो दिनों में 02 लाख 35 हजार 922 मीट्रिक टन धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा चुकी है। दो दिनों में 77,162 किसानों ने उपार्जन केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर अपना धान बेचा है। धान खरीदी में राजनांदगांव जिला प्रदेश में अग्रणी है। बीते दो दिनों में राजनांदगांव जिले में 28,308.68 मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। बेमेतरा जिला धान खरीदी के मामले में आज दूसरे दिन राज्य में दूसरे क्रम पर है। बेमेतरा जिला में 19,700 मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है। समर्थन मूल्य पर धान बेचने को लेकर किसानों में उत्साह है। उपार्जन केन्द्रों में टोकन के आधार पर किसान धान बेचने के लिए पहुंच रहे है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार खरीदी केन्द्रों में किसानों की सहूलियत और धान खरीदी की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी लगातार केन्द्रों का दौरा कर रहे हैं।

Read more : जनवरी से अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाएंगी मारुति, मर्सिडीज, ऑडी, जानिए ये है वजह 

खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार चालू विपणन वर्ष में राज्य के महासमुंद जिले में अब तक 19,653 मीट्रिक टन, बस्तर जिले में 982.72 मीट्रिक टन, बीजापुर जिले में 249.04 मीट्रिक टन, दंतेवाड़ा जिले में 40.52 मीट्रिक टन, कांकेर जिले में 5 हजार 174 मीट्रिक टन, कोण्डागांव जिले में 4 हजार 83 मीट्रिक टन, नारायणपुर जिले में 319.24 मीट्रिक टन, सुकमा जिले में 116.44 मीट्रिक टन, बिलासपुर जिले में 9864 मीट्रिक टन, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 1406 मीट्रिक टन, जांजगीर-चांपा जिले में 3652 मीट्रिक टन, कोरबा जिले में 542.88 मीट्रिक टन, मुंगेली जिले में 6236 मीट्रिक टन, रायगढ़ जिले में 7823 मीट्रिक टन, बालोद जिले में 18,894 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है।

Read more : उत्तराखंड चुनाव में छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल कांग्रेस को मिली बड़ी जिम्मेदारी, 35 सीटों पर निभाएगी अहम रोल 

वहीं बेमेतरा जिले में 19,700 मीट्रिक टन, दुर्ग जिले में 14,699 मीट्रिक टन, कवर्धा में 14,960 मीट्रिक टन, राजनांदगांव जिले में 28,308.68 मीट्रिक टन, बलौदाबाजार जिले में 19,273 मीट्रिक टन, धमतरी जिले में 14,956 मीट्रिक टन, गरियाबंद जिले में 11,171 मीट्रिक टन, रायपुर जिले में 18,797 मीट्रिक टन, बलरामपुर जिले में 1841 मीट्रिक टन, जशपुर जिले में 1682 मीट्रिक टन, कोरिया जिले में 1344 मीट्रिक टन, सरगुजा जिले में 4093 मीट्रिक टन और सूरजपुर जिले में 6060 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है।