एकाएक बढ़ गई BPL परिवारों की संख्या, 14 महीने में जिले में 20 हजार परिवारों ने बनवाया राशन कार्ड

एकाएक बढ़ गई BPL परिवारों की संख्या! 20 Thousand Family Make Ration Card with in 14 Month

  •  
  • Publish Date - August 5, 2021 / 12:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

बिलासपुर: कोरोना काल में बिलासपुर जिले में बीपीएल परिवारों की संख्या एकाएक बढ़ गई है। गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनवाने होड़ मची हुई है। 14 महीने में जिले में 20 हजार परिवारों ने बीपीएल राशन कार्ड बनवाया है। जबकि आवेदनों की संख्या करीब डेढ़ गुनी है। फिलहाल जिले में बीपीएल राशन कार्डों की संख्या 4 लाख के करीब है। इसी साल के अप्रैल से जुलाई तक यानी महज 4 महीने में 5 हजार के करीब बीपीएल कार्ड बनाए गए हैं।

Read More: अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में जा घुसी कार, 4 की मौत

इतना ही नहीं इसी बीच करीब 10 हजार लोग पुराने कार्डों में अपने नाम जुड़वाकर भी लाभ ले रहे हैं। गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मार्च 2020 में गरीब परिवारों को 5 किलो खाद्यान्न मुफ्त देने की शुरुआत हुई थी, इस साल भी मई और जून में फ्री खाद्यान्न दिया गया, जिसके बाद 5 महीने के लिए उसे और आगे बढ़ा दिया गया। राशन कार्ड की संख्या बढ़ने का एक कारण इसे भी माना जा रहा है।

Read More: सास तीन लाख रुपए के लिए कर रही थी प्रताड़ित, परेशान होकर महिला ने 7 माह की मासूम के साथ कर ली खुदकुशी