सास तीन लाख रुपए के लिए कर रही थी प्रताड़ित, परेशान होकर महिला ने 7 माह की मासूम के साथ कर ली खुदकुशी
सास तीन लाख रुपए के लिए कर रही थी प्रताड़ित! Lady Committed Suicide with minor daughter woman due to dowry harassment
Dowry
छिंदवाड़ा: जिले के जुन्नारदेव ब्लॉक के दमुआ क्षेत्र के ग्राम चुरनी चौगान में एक महिला ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर अपनी 7 माह की बच्ची के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी। 2 वर्ष पूर्व सुशीला का बृजेश यदुवंशी से विवाह हुआ था।
सुशीला के मायके वालों का आरोप है कि सास उसको तीन लाख रुपये दहेज लाने के लिए प्रताड़ित कर रही थी। सुशीला का पति हिमाचल प्रदेश में रहता था। प्रताड़ना से तंग आकर 22 वर्षीय सुशीला ने अपनी 7 माह की दुधमुंही बच्ची काजल के साथ कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर रिपोर्ट दर्ज किया है।
Read More: Good News: चिटफंड निवेशकों को वापस मिलेंगे पैसे, 6 तारीख तक कर लें ये काम

Facebook



