Raipur to Rajim Memu Train Time Table: रेलवे ने जनता को दी बड़ी सौगात, रायपुर से राजिम तक 3 मेमू ट्रेन को मिली मंजूरी, यहां जानें टाइम टेबल
Raipur to Rajim Memu Train Time Table: रेलवे बोर्ड ने रायपुर-राजिम मेमू को मंजूरी दे दी है। 10 अगस्त से 3 मेमू ट्रेनों का संचालन शुरू हो
Raipur to Rajim Memu Train Time Table/Image Credit: IBC24 File Photo
- रेलवे बोर्ड ने रायपुर-राजिम मेमू को मंजूरी दे दी है।
- 10 अगस्त से 3 मेमू ट्रेनों का नियमित संचालन शुरू हो जाएगा।
- ये ट्रेन प्रतिदिन सुबह, दोपहर और शाम को संचालित होंगी।
रायपुर: Raipur to Rajim Memu Train Time Table: राजधानी वासियों और ट्रेन में सफर करने वाले लोगों को रेलवे ने एक बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, लोग अब रायपुर से अभनपुर होकर राजिम तक का सफर एक दम आराम से कर सकेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि, रेलवे बोर्ड ने रायपुर-राजिम मेमू को मंजूरी दे दी है। इतना ही नहीं रेलवे की तरफ से ट्रेन का टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है और 10 अगस्त से 3 मेमू ट्रेनों का नियमित संचालन शुरू हो जाएगा।
रेलवे ने दी ट्रेनों को मंजूरी
Raipur to Rajim Memu Train Time Table: रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर से राजिम के लिए तीन मेमू ट्रेन सेवाओं को मंजूरी दी गई है। ये ट्रेन प्रतिदिन सुबह, दोपहर और शाम को संचालित होंगी। दो मेमू पहले से रायपुर-अभनपुर रूट पर चल रहीं थीं, जिनका अब राजिम तक विस्तार कर दिया गया है। वहीं एक नई मेमू को भी रेलवे की तरफ से मंजूरी दी गई है। इन ट्रेनों का ठहराव मंदिर हसौद, सीबीडी, केंद्री, अभनपुर और माणिकचौरी में होगा। सभी ट्रेनें प्रतिदिन संचालित होंगी।
यहां जानें टाइम टेबल
- पहली ट्रेन- रायपुर से प्रस्थान: 04:45 बजे, राजिम आगमन: 06:20 बजे, राजिम से वापसी: 06:45 बजे, रायपुर वापसी: 08:02 बजे
- दूसरी ट्रेन- रायपुर से प्रस्थान: 09:00 बजे, राजिम आगमन: 10:35 बजे, राजिम से वापसी: 11:10 बजे, रायपुर वापसी: 11:45 बजे
- तीसरी ट्रेन- रायपुर से प्रस्थान: 16:20 बजे, राजिम आगमन: 18:00 बजे, राजिम से वापसी: 19:20 बजे, रायपुर वापसी: 20:15 बजे

Facebook



