Keshkal News: कबड्डी मैच के दौरान हुआ बड़ा हादसा, एक खिलाड़ी समेत 3 लोगों की हुई मौत, तीन की हालत गंभीर, जानें क्या है पूरा मामला

Keshkal News: केशकाल के रावसवाही में शनिवार रात कबड्डी मैच के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई

Keshkal News: कबड्डी मैच के दौरान हुआ बड़ा हादसा, एक खिलाड़ी समेत 3 लोगों की हुई मौत, तीन की हालत गंभीर, जानें क्या है पूरा मामला

Keshkal News/Image Credit: IBC24


Reported By: Prakash Kumar,
Modified Date: September 21, 2025 / 07:52 am IST
Published Date: September 21, 2025 7:02 am IST
HIGHLIGHTS
  • केशकाल के रावसवाही में शनिवार रात कबड्डी मैच के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ है।
  • इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।
  • इस हादसे में तीन लोग घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज जारी है।

Keshkal News: केशकाल: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के केशकाल विधानसभा क्षेत्र के विश्रामपुरी थाना अंतर्गत ग्राम रावसवाही में शनिवार रात तकरीबन 9:30 बजे कबड्डी मैच के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां अचानक तेज आंधी तूफान आने से टेंट 11 केव्ही विद्युत सप्लाई के हाई वोल्टेज करंट की चपेट में 6 लोग आ गए। वहीं 3 लोगो की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका विश्रामपुरी अस्पताल में उपचार जारी है। विश्रामपुरी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: Assistant Professor Recruitment 2026: युवा हो जाएं तैयार.. अगले साल 55 असिस्टेंट प्रोफेसर्स की होगी नियुक्ति, 2,900 गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्ती को भी मिली मंजूरी

घटना में होनहार खिलाड़ी की मौत

Keshkal News: बताया जा रहा है कि, सतीश कुमार पिता रतन नेताम उम्र 24 वर्ष बूढे माँ बाप का एक लौता बेटा था, जो कि होनहार कबाड़ी प्लेयर था और टीम लीडर भी था। इस घटना में उसकी भी मौत हो गई। वहीं एक मृतक के भाई ने पूरी घटना की जिम्मेदार आयोजन समिति पर लगा रहा है। जिला पंचायत सदस्य राम चरण शोरी ने सरकार से तीनों मृतकों व दोनो घायलो को सरकार से मुआवजा देने की मांग किया।

 ⁠

मृतको के नाम

सतीश कुमार पिता रतन नेताम उम्र 24 साल गरांजीडीही निवासी , श्याम नेताम पिता घसियाराम 25 साल पांडे पारा निवासी, सुनील शोरी पिता घनपत उम्र 25 साल बाँसकोट निवासी सभी मृतक अलग अलग गांव से थे ।

घायलों के नाम

शिवम दास पिता भारत दास उम्र 16 वर्ष बाँसकोट निवासी, सुविलाल मरकाम पिता वादेराम मरकाम उम्र 25 वर्ष रावसवाही निवासी की हालात गंभीर है, जिन्हें बार रिफर किया गया है ।

यह भी पढ़ें: Rail Neer Price: ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे बोर्ड ने स्टेशन में मिलने वाले पानी की कीमतों में की कटौती, यहां जानें ताजा दाम 

शनिवार रात को हुई घटना

Keshkal News: बताया जा रहा है कि यह घटना शनिवार रात तकरीबन 9:30 बजे की है, जहां रात्रिकालीन कबड्डी मैच के दौरान वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हुए थे। तभी एकाएक मौसम ने करवट बदली और तेज आंधी तूफान चलने लगा। चूंकि कार्यक्रम का टेंट 11 केव्ही सप्लाई के ठीक सामने लगा था। ऐसे में जब आंधी तूफान चली तो टेंट जाकर 11 केव्ही सप्लाई से जा टकराया। हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से 6 युवक घायल हो गए। सभी को तत्काल निजी वाहन में विश्रामपुरी अस्पताल लगाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने 3 लोगो को मृत घोषित कर दिया। 2 लोगो की स्थिति गंभीर है जिन्हें 108 की मदद से जिला अस्पताल रिफर किया गया। एक युवक को समान्य चोट आई है, फिलहाल घायलों का विश्रामपुरी अस्पताल में उपचार जारी है।

यह भी पढ़ें: Uttarpradesh News: जंगल से मौत का खौफ! अखिलेश यादव का भाजपा पर सीधा वार, पेश किए आंकड़े

BMO और पुलिस ने कही ये बात

Keshkal News: बीएमओ डॉ. भारती ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि 3 युवकों को मृत अवस्था मे अस्पताल लाया गया था। वहीं 3 घायलों का प्राथमिक उपचार जारी है । उपचार के पश्चात उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया जाएगा। केशकाल एसडीओपी अरुण नेताम ने बताया कि घटना कि ग्राम रावसवाही में करंट लगने से 3 युवकों की मौत व 3 युवक घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही विश्रामपुरी टीआई अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे। मौके का मुआयना किया जा रहा है, जिसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर किसकी लापरवाही से यह दुर्घटना हुई है। मृतकों के परिजन व दोस्तों ने बताया कि, आयोजन करता की लापरवाही के चलते यह दुर्घटना हुई है जिनके ऊपर कार्रवाई होना चाहिए। वहीं अब देखना होगा कि पुलिस इस पर किस प्रकार कार्रवाई करती है वहीं लापरवाही बरतने वालों को पर किस प्रकार कार्रवाई होगी।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.