इस गलती की कोई माफी नहीं, छत्तीसगढ़ के 31 डिप्टी कलेक्टर्स पर एक साथ गिरी गाज
इस गलती की कोई माफी नहीं, छत्तीसगढ़ के 31 डिप्टी कलेक्टर्स पर एक साथ गिरी गाज! 31 deputy collectors relieved
Increase in the dengue patients
रायपुर। 31 deputy collectors relieved छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। एक साथ 31 डिप्टी कलेक्टरों को भारमुक्त कर दिया है। बताया जा रहा है कि 31 ऐसे डिप्टी कलेक्टरों को कार्यमुक्त किया है, जो ट्रांसफर के बाद भी नए जगह पर जा नहीं रहे थे। सरकार ने मामले को संज्ञान में लेते हुए ये कार्रवाई की है।
Read More: राजधानी में अगले पांच दिन बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
31 deputy collectors relieved जानकारी के अनुसार, भारमुक्त किए गए अफसरों का तबादला किया गया था, इसके बावजूद नई जगह पर वो अपनी ज्वाइनिंग नहीं दे रहे थे। इस कृत्य को अनुशासनहीनता मानते हुए सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा राज्य प्रशासनिक सेवा के 31 अधिकारियों को एकतरफा भारमुक्त कर दिया है।

Facebook



