Surjpur Road Accident: अनियंत्रित होकर पलटी श्रद्धालुओं से भरी पिकअप, 40 लोग घायल, मची अफरातफरी
Surjpur Road Accident: अनियंत्रित होकर पलटी श्रद्धालुओं से भरी पिकअप, 40 लोग घायल, मची अफरातफरी!
Dhar Accident News
सूरजपुर: Surjpur Road Accident छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक श्रद्धालुओं से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा इतना भयानक था कि पिकअप सवार 40 ग्रामीण घायल हो गए। जहां आनन फानन में सभी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया। वहीं दूसरी ओर घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया।
Surjpur Road Accident मिली जानकारी के अनुसार, घटना ओडगी थाना क्षेत्र के खर्रा गांव का है। बताया जा रहा है कि यहां गांव के 50 लोग पिकअप में सवार होकर कुदरगढ़ देवी धाम दर्शन के करने आए थे। वापस लौटते समय पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में महिला और बच्चे घायल हुए है।
सूचना के बाद पुलिस मौके पर घटना स्थल पहुंची और सभी घायलों का अस्पताल ले जाया गया। जहां सभी की इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है और घटना किस वजह से हुई इस बात की जानकारी जुटा रही है।

Facebook



