CG News: परिवहन सुरक्षा बेड़े में शामिल हुई 48 नई गाड़ियां, सीएम साय ने दिखाई हरी झंडी, कहा- यातायात को सुरक्षित और सुगम बनाना हमारी प्राथमिकता

परिवहन सुरक्षा बेड़े में शामिल हुई 48 नई गाड़ियां, सीएम साय ने दिखाई हरी झंडी, 48 new vehicles added to transport security fleet, CM Sai flagged off

CG News: परिवहन सुरक्षा बेड़े में शामिल हुई 48 नई गाड़ियां, सीएम साय ने दिखाई हरी झंडी, कहा- यातायात को सुरक्षित और सुगम बनाना हमारी प्राथमिकता
Modified Date: June 17, 2025 / 06:12 pm IST
Published Date: June 17, 2025 6:12 pm IST
HIGHLIGHTS
  • परिवहन सुरक्षा बेड़े में 48 नई वाहनों की तैनाती।
  • सीएम साय ने बताया कि इससे दुर्घटनाओं में कमी और यातायात व्यवस्था में सुधार होगा।
  • जनता से ट्रैफिक नियमों का पालन और नशे में वाहन न चलाने की अपील।

रायपुर: CG News:  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि हमारी सरकार सड़क परिवहन और यातायात को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए सर्वाेच्च प्राथमिकता दे रही है। परिवहन और यातायात सुरक्षा में लगे उड़नदस्ता दल को 48 नवीन वाहनों की तैनाती से दुर्घटनाओं में निश्चित रूप से कमी आएगी, यातायात सुग़म होगा और लोगों में ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर जागरूकता बढ़ेगी। साय आज अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर परिवहन विभाग के निरीक्षकों को इन वाहनों की चाबी सौंपी।

Read More : Raipur news: राजधानी रायपुर से लगे क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा, हाईवा ने 12 वर्षीय बच्चे को कुचला, ग्रामीणों ने शव रखकर जाम किया रायपुर-बिलासपुर हाइवे 

CG News:  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रदेश सरकार सड़क यातायात को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। नवीन शासकीय वाहनों की मदद से परिवहन उड़नदस्ता दल नियमों का उल्लंघन करने वालों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। उड़नदस्ता दल की कार्यक्षमता में वृद्धि, सड़क दुर्घटनाओं में कमी, सुरक्षा मानकों का बेहतर क्रियान्वयन और यातायात व्यवस्था में सुधार व अनुशासन बनाए रखने में यह पहल मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि इससे दूरदराज के क्षेत्रों में भी परिवहन दस्ते की निगरानी और पहुंच सुनिश्चित होगी।

 ⁠

Read More : Teacher Bharti Latest News: आ गई शिक्षक भर्ती की वैकेंसी, 35726 पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील

मुख्यमंत्री साय ने हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करने और ट्रैफिक नियमों का पालन कर दूसरों के जीवन की रक्षा करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी से ही हम एक सुरक्षित, संयमित और संवेदनशील सड़क परिवेश का निर्माण कर सकते हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने लोगों से नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने की अपील भी की। इस अवसर पर विधायक पुरंदर मिश्रा, नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय वास्तव, सचिव सह परिवहन आयुक्त एस. प्रकाश, अपर परिवहन आयुक्त डी. रविशंकर सहित परिवहन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।