Raipur news: राजधानी रायपुर से लगे क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा, हाईवा ने 12 वर्षीय बच्चे को कुचला, ग्रामीणों ने शव रखकर जाम किया रायपुर-बिलासपुर हाइवे

Raipur news: इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प की भी खबरें सामने आई हैं। मौके पर रायपुर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस के आला अधिकारी पहुंच चुके हैं और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं।

  •  
  • Publish Date - June 17, 2025 / 05:59 PM IST,
    Updated On - June 17, 2025 / 08:21 PM IST
HIGHLIGHTS
  • घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश
  • ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प की भी खबरें
  • लंबे समय से की जा रही थी अंडरब्रिज की मांग

रायपुर: Raipur newsराजधानी रायपुर से लगे धरसीवां थाना क्षेत्र अंतर्गत सांकरा गांव में सोमवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक 12 साल के सायकल सवार बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चे को एक तेज रफ्तार हाईवा वाहन ने कुचल दिया। इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश फैल गया है।

बताया जा रहा है कि मृतक बच्चा उन्हीं ग्रामीणों में से था, जो पिछले कुछ समय से इलाके में अंडरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया। उनका कहना है कि जब तक प्रशासन उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं करता, वे शव को नहीं उठाने देंगे।

read more:  Ambikapur News: DSP की पत्नी ने नीली बत्ती लगी गाड़ी के बोनट पर काटा था केक, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दर्ज किया मामला

घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प की भी खबरें सामने आई हैं। मौके पर रायपुर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस के आला अधिकारी पहुंच चुके हैं और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि लंबे समय से अंडरब्रिज की मांग की जा रही थी, लेकिन प्रशासन की अनदेखी के कारण हादसों का खतरा लगातार बना हुआ है। मृतक बालक की पहचान गांव के ही निवासी के रूप में हुई है। प्रशासन द्वारा स्थिति को शांत करने की कोशिश जारी है, वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जब तक ठोस आश्वासन नहीं मिलेगा, वे आंदोलन जारी रखेंगे।

read more:  ‘शाला प्रवेश उत्सव’ या मजदूरी दिवस? Chhattisgarh के स्कूल की शर्मनाक तस्वीर | CG News | Mahasamund