CG News: छत्तीसगढ़ के इन दो जिलों में 5 मासूमों की मौत, सीएम साय ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान

छत्तीसगढ़ के इन दो जिलों में 5 मासूमों की मौत, सीएम साय ने जताया दुख, 5 innocent children died in these two districts of Chhattisgarh, CM Sai expressed grief

CG News: छत्तीसगढ़ के इन दो जिलों में 5 मासूमों की मौत, सीएम साय ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान

CG News/Image Credit: CG DPR

Modified Date: August 5, 2025 / 12:09 am IST
Published Date: August 4, 2025 11:39 pm IST

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी क्षेत्र एवं जगदलपुर के हजारीगुड़ा गांव में नहाते समय गहरे पानी में डूबकर पाँच मासूम बच्चों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इस हृदयविदारक घटना को अत्यंत पीड़ादायक बताते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःखद घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है।

Read More : Rajasthan News: महिला से पुलिस की बदसलूकी का वीडियो वायरल, बिना महिला स्टाफ के जबरन उठाया, थाने के बाहर ग्रामीणों का हंगामा

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रदेश सरकार इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों के साथ है। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि पीड़ित परिवारों को शासन के नियमानुसार चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि तत्काल प्रदान की जाए।मुख्यमंत्री साय ने बरसात के मौसम में नदी-नालों और गहरे जल स्रोतों में बढ़ते जल स्तर और तेज प्रवाह को देखते हुए आम नागरिकों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि विशेषकर बच्चों को ऐसे खतरनाक स्थलों के पास जाने से रोका जाए, ताकि इस प्रकार की दुःखद घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

 ⁠

Read More : Raipur News: मोबाइल लूट पर पहली बार आजीवन कारावास! चाकू की नोक पर रेडमी फोन लूटने वाले दो आरोपी दोषी करार

मुख्यमंत्री ने सामाजिक जागरूकता बढ़ाने, जलभराव वाले स्थानों की पहचान कर चिन्हांकन करने तथा जोखिम वाले इलाकों में चेतावनी बोर्ड लगाने जैसे सतर्कता उपायों को प्राथमिकता के साथ लागू किए जाने के निर्देश दिए हैं।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।