रायपुर। Teachers Strike प्रदेश में विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। वहीं जनता को लुभाने के लिए सभी प्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। लेकिन इस सबके बीच चुनाव से पहले प्रदेश के शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
Teachers Strike जानकारी के अनुसार, आज प्रदेशभर के करीब 500 शिक्षक राजधानी रायपुर पहुंचे हुए है। पदस्थापन संशोधन निरस्त किए जाने को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। आपको बता दें कि शिक्षक छोटे बच्चे और बीमारी का हवाला दे रहे हैं। इसके साथ ही सभी शिक्षकों ने भूपेश कैबिनेट से पहले कई मंत्रियों से मुलाकात भी किए। जिसमें संशोधन आदेश फिर से बहाल करने की मांग कर रहे है।