छत्तीसगढ़ में आज मिले 603 नए कोरोना मरीज, एक की मौत, इतने लोग स्वस्थ होकर लौटे घर
छत्तीसगढ़ में आज मिले 603 नए कोरोना मरीज, एक की मौत : 603 new corona patients found in Chhattisgarh today
485 corona patients
रायपुरः 603 new corona patients छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है। आज प्रदेश में कुल 603 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वहीं, आज 1469 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे। जबकि पिछले 24 घंटे में एक संक्रमित की मौत हुई है।
Read more : मशहूर पंजाबी अभिनेता की सड़क हादसे में मौत, किसान आंदोलन हिंसा में सामने आया था नाम
603 new corona patients जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 603 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि होने के बाद एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 5527 पर आ गया है। वहीं, वर्तमान में प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 1.82 प्रतिशत है।
603 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 1469 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/chUfRWSgA7
— Health Department CG (@HealthCgGov) February 15, 2022

Facebook



