खैरागढ़ उपचुनाव में इस बार 77. 88% वोटिंग, 16 को होगा उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला

खैरागढ़ उपचुनाव में इस बार 78% वोटिंग, 16 को होगा उम्मीदवारों के किस्मत का फैसलाः 78% voting in Khairagarh by-election, fate of candidates will decided on 16

खैरागढ़ उपचुनाव में इस बार 77. 88% वोटिंग, 16 को होगा उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: April 12, 2022 9:28 pm IST

Khairagarh Voting rate 2022 खैरागढ़ः छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा सीट के उपचुनाव में आज बंपर वोटिंग हुई। अब तक आए आकंड़ों के मुताबिक इस विधानसभा सीट पर कुल 77.88% वोटिंग हुई है। 2018 में यहां 70 फीसदी वोटिंग हुई थी। वहीं मतदान खत्म होने के वक्त 5 बजे ही ये आंकड़ा 71 फीसदी को पार कर गया। इस बार सीट पर 7 प्रतिशत ज्यादा वोटिंग हुई है। अब उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 16 अप्रैल को होगा।

Read more : भक्त माता कर्मा जयंती समारोह में हुए शामिल सीएम भूपेश बघेल, सामाजिक भवन निर्माण के लिए 20 लाख रूपए की दी स्वीकृति 

खैरागढ़ में तेज धूप के बावजूद लोग उत्साह के साथ घरों से निकले और जमकर वोट किया। ये उपचुनाव भले ही छोटा हो, मगर इसमें भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेताओं की साख जुड़ी है। लिहाजा दिग्गजों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंकी और अब वे जीत के दावे भी कर रहे हैं। अब उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 16 अप्रैल को होगा।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।