Dhamtari News: मातर मड़ई में खेला गया खूनी खेल! चाचा के घर आए युवक का गांव की गलियों में क़त्ल
Dhamtari murder News: मातर मड़ई घूमने आए एक युवक की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। यह घटना अपराधियों को बेखौफ होना दर्शाती है, जबकि पुलिस की सक्रियता पर भी बड़ा सवाल खड़ा करती है।
- मातर मड़ई घूमने आए एक युवक की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या
- अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज
- धमतरी में कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल
धमतरी: Dhamtari News, धमतरी ज़िला एक बार फिर खूनी वारदात से कांप उठा है। हत्या जैसे संगीन अपराध अब मानो आम हो चले हैं। ताज़ा मामला करेगांव थाना क्षेत्र के माकरदोना गांव का है। जहां मातर मड़ई घूमने आए एक युवक की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। यह घटना अपराधियों को बेखौफ होना दर्शाती है, जबकि पुलिस की सक्रियता पर भी बड़ा सवाल खड़ा करती है।
धमतरी ज़िले में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता दिख रहा है। चाकू लेकर घूमना धमकाना और अब बेखौफ होकर हत्या जैसे जघन्य अपराध को अंजाम देना आम बात बन चुकी है। मातर मड़ई की रौनक के बीच माकरदोना गांव में इस निर्मम हत्या ने पूरे क्षेत्र को डरा दिया है। मृतक भानु प्रताप मंडावी अपने चाचा के घर आया था, लेकिन उसे क्या पता था कि मौत गांव की गलियों में उसका इंतजार कर रही है।
धमतरी में कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल
Dhamtari News, केरेगांव पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, लेकिन वारदात को अंजाम देने वाले अभी भी फरार हैं। सवाल यह है कि हत्यारे कब पकड़े जाएंगे और जिले में बढ़ते अपराध पर कब लगाम लगेगी। त्योहारों के मौसम में लगातार हो रही ऐसी हिंसक वारदातें धमतरी में कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही हैं। प्रशासन और पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती अपराधियों के हौसले पस्त करने की है।
अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज
फिलहाल इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच तेज कर दी है। देखते हैं कब तक हत्यारे सलाखों के पीछे पहुंचते हैं। धमतरी में एक और खौफनाक हत्या, मड़ई की खुशियों के बीच खून की होली, सवाल साफ है कि जब त्योहारों में भी अपराधी खुले आम जान ले रहे हो, तो आम जनता कितनी सुरक्षित है। धमतरी के एएसपी मणिशंकर चंद्रा का कहना है कि आरोपी जल्द गिरफ्तार होंगे, मगर तब तक माकरदोना गांव दहशत की गिरफ्त में है। इस वारदात ने जिले की कानून व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।

Facebook



