Chhattisgarh bandh news: छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान, इस वजह से सर्व समाज ने खोला मोर्चा, 24 दिसंबर को करेंगे विरोध प्रदर्शन

Chhattisgarh bandh news: छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान, इस वजह से सर्व समाज ने खोला मोर्चा, 24 दिसंबर को करेंगे विरोध प्रदर्शन

Chhattisgarh bandh news: छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान, इस वजह से सर्व समाज ने खोला मोर्चा, 24 दिसंबर को करेंगे विरोध प्रदर्शन

Chhattisgarh bandh news

Modified Date: December 22, 2025 / 11:31 pm IST
Published Date: December 22, 2025 11:29 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सर्व समाज ने 24 दिसंबर को छत्तीसगढ़ बंद बुलाया
  • प्रशासन पर निष्पक्ष रवैया न अपनाने का आरोप लगाया गया
  • चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने बंद को समर्थन दिया, बाजार बंद रहेंगे

रायपुर: Chhattisgarh bandh news कांकेर जिले के आमाबेड़ा में धर्मांतरण के के विरोध के दौरान हुई हिंसा मामले में अब सर्व समाज ने मोर्चा खोल दिया है। समाज ने 24 दिसंबर को पूरे प्रदेश में “छत्तीसगढ़ बंद” का आह्वान किया है और प्रशासनिक भेदभाव के आरोपों के खिलाफ बुलाया है।

Chhattisgarh bandh news ये है समाज का आरोप

समाज का आरोप है कि धर्मांतरण के विरोध में आवाज उठाने वालों के साथ प्रशासन ने निष्पक्ष रवैया नहीं अपनाया है। जिसके चलते जनआक्रोश बढ़ता गया। अब इसके विरोध में समाज ने शांतिपूर्ण तरीके से बंद का फैसला लिया है।

चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने भी किया समर्थन

इस बंद को छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का भी पूरा समर्थन मिला है। चेम्बर ने इसे ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि व्यापारिक संगठन समाज की भावनाओं के साथ खड़े हैं और बंद के दौरान अधिकांश बाजार और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।

 ⁠

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि भानुप्रतापपुर इलाके में स्थित आमाबेड़ा क्षेत्र के बड़े तेवड़ा गांव के सरपंच रजमन सलाम के पिता चमरा राम की मृत्यु के बाद उनका शव गांव में ही दफना दिया गया। सरपंच के परिवार ने धर्म परिवर्तन किया था, जिससे ग्रामीण आक्रोशित थे। पिछले दो दिनों से ग्रामीण शव को कब्र से बाहर निकालने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। यह प्रदर्शन मंगलवार (16 दिसंबर) को हिंसक हो गया, जब ग्रामीण शव को कब्र से बाहर निकालने पहुंचे और उनकी ईसाई समुदाय के लोगों से झड़प हो गई। जिसमें कई लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए आमाबेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। झड़प में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।