Raipur Latest News: बालकों अस्पताल के पास खड़ी कार में अचानक लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, अब घटना का वीडियो आया सामने
Raipur Latest News: बालकों अस्पताल के पास खड़ी कार में अचानक लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, अब घटना का वीडियो आया सामने
Raipur Latest News | Photo Credit: IBC24
रायपुर: Raipur Latest News नवा रायपुर बालकों अस्पताल के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक कार में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार अभनपुर निवासी वरुण राठी की बताई जा रही है।
Raipur Latest News कार नवा रायपुर के बालकों अस्पताल के पास खड़ी हुई थी तभी अचानक इंजन के हिस्से से धुआं उठने लगा। कुछ ही पलों में आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। प्रारंभिक रूप से माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी। राखी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। वाहन को पूरी तरह क्षतिग्रस्त अवस्था में कब्जे में लेकर मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

Facebook



