छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक व्यक्ति ने पुत्र की हत्या करने के बाद फांसी लगाई

छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक व्यक्ति ने पुत्र की हत्या करने के बाद फांसी लगाई

छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक व्यक्ति ने पुत्र की हत्या करने के बाद फांसी लगाई
Modified Date: April 7, 2025 / 04:30 pm IST
Published Date: April 7, 2025 4:30 pm IST

धमतरी, सात अप्रैल (भाषा) छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने छह वर्षीय पुत्र की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जिले में अर्जुनी थाना क्षेत्र के बोड़रा गांव में डोपेश्वर साहू ने कथित तौर पर अपने पुत्र श्रेयांस की हत्या कर दी और बाद में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

उन्होंने बताया कि रविवार शाम ग्रामीणों से सूचना मिलने पर पुलिस दल बोड़रा गांव पहुंचा और उसने मकान से बालक एवं डोपेश्वर के शव बरामद किये।

 ⁠

अधिकारियों के अनुसार बालक का शव जमीन पर पड़ा हुआ था तथा उसके सिर पर चोट के निशान थे। उसके शव के करीब एक फावड़ा भी पड़ा हुआ था। वहीं कमरे में डोपेश्वर फांसी पर लटका हुआ था।

अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों से पूछताछ के दौरान जानकारी मिली है कि घटना के दौरान डोपेश्वर की पत्नी किसी कार्य से बाहर गई थी तथा जब वह घर वापस लौटी तब उसने पति एवं और पुत्र के शव देखे, फिर उसने इसकी सूचना पड़ोसियों को दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को आशंका है कि पारिवारिक विवाद के कारण डोपेश्वर ने अपने पुत्र की हत्या कर दी और बाद में फांसी लगाकर जान दे दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा घटना की जांच की जा रही है।

भाषा सं संजीव

राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में