Cabinet Meeting Today News: ख़त्म हो जायेंगे इस विभाग के 200 पद!.. आज कैबिनेट की बैठक में सरकार ले सकती है बड़ा फैसला
जानकारी के मुताबिक़ यह बैठक भोपाल स्थित मंत्रालय में सुबह 11 बजे से शुरू होगी। इसमें महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।
200 posts of Energy Department will be abolished || Image- Facebook Image File
- ऊर्जा विभाग के 200 अनुपयोगी पद समाप्त करने का प्रस्ताव कैबिनेट बैठक में रखा गया।
- मूंग खरीदी के लिए मार्कफेड को 3500 करोड़ का कर्ज देने पर विचार।
- कमजोर जनजातीय क्षेत्रों में 66 नए आंगनबाड़ी केंद्र शुरू करने का प्रस्ताव शामिल।
200 posts of Energy Department will be abolished: भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अगुवाई में आज कैबिनेट की अहम् बैठक आयोजित की जा रही है। इस बैठक में सरकार के सभी मंत्री, मुख्य सचिव समेत सभी विभागों के सचिवों की मौजूदगी रहेगी। आज के इस प्रस्तावित बैठक में सरकार कई बड़े फैसले ले सकती है।
200 posts of Energy Department will be abolished: जानकारी के मुताबिक़ यह बैठक भोपाल स्थित मंत्रालय में सुबह 11 बजे से शुरू होगी। इसमें महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। जानकारी के मुताबिक मूंग खरीदी के लिए मार्कफेड के 3500 करोड़ का कर्ज लेने, सरकार द्वारा कर्ज की गारंटी लेने, तय लक्ष्य से अधिक खरीदी गई मूंग का नुकसान भी सरकार वहन करने, कमजोर जनजातीय समूह वाले क्षेत्रों में 66 नए आंगनबाड़ी केंद्र शुरू करने और ऊर्जा विभाग के 200 अनुपयोगी पदों को समाप्त करने के प्रस्ताव कैबिनेट बैठक में लाये जायेंगे।

Facebook



