one person died in Khairagarh Road Accident

Khairagarh Road Accident News: अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार कार, एक व्यक्ति की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

Khairagarh Road Accident News: खैरागढ़-धमधा मार्ग पर बुधवार रात करीब 9 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई

Khairagarh Road Accident News: अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार कार, एक व्यक्ति की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

Khairagarh Road Accident News/Image Credit: IBC24

Modified Date: June 20, 2025 / 07:59 am IST
Published Date: June 20, 2025 7:59 am IST
HIGHLIGHTS
  • खैरागढ़-धमधा मार्ग पर बुधवार रात करीब 9 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।
  • इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
  • तेज रफ़्तार कार के अनियंत्रित होकर पलटने से यह हादसा हुआ है।

खैरागढ़: Khairagarh Road Accident News: छत्तीगसगढ़ के खैरागढ़ जिले के खैरागढ़-धमधा मार्ग पर बुधवार रात करीब 9 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर ग्राम गाड़ाडीह के पास सड़क किनारे स्थित डबरी में जा गिरी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें: CM Mohan Yadav Security Lapse: सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक, काफिले के बीच घुसी कार, पुलिस ने रोका तो.. 

अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार कार

Khairagarh Road Accident News:  मिली जानकारी के अनुसार, ललित साहू (45 वर्ष) एवं अनिरुद्ध जंघेल (55 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम साल्हेकला, खैरागढ़ से बैंक संबंधी कार्य निपटाकर स्विफ्ट डिजायर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ाडीह के समीप मोड़ पर तेज रफ्तार के कारण कार का संतुलन बिगड़ गया और वह पलटकर डबरी में समा गई। हादसे के समय स्थल पर सन्नाटा था, जिससे किसी को तुरंत जानकारी नहीं मिल सकी। करीब आधे घंटे बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पलटी हुई कार देखी और तुरंत पुलिस तथा 108 एंबुलेंस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें: PM Awas Yojana: पीएम अवास योजना पर बड़ा अपडेट.. आज इतने हजार परिवारों को मिलेगी पहली किस्त, PM मोदी सौंपेंगे मकान की चाबी 

शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए

Khairagarh Road Accident News:  मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों की मदद से राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। काफी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया। दुर्भाग्यवश, ललित साहू की डूबने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनिरुद्ध जंघेल को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल खैरागढ़ भेजा गया। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3f years have passed since I started working here. My experience here has been very good.