Reported By: Harpreet Kaur
,CM Mohan Yadav Security Lapse/Image Credit: IBC24
CM Mohan Yadav Security Lapse: भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक होने की खबर सामने आ रही है। बता दें कि, भोपाल की वीआईपी रोड पर सीएम के काफिले के बीच एक कार घुस गई।
हालांकि, सुरक्षाकर्मियों की सतर्कता से बड़ा हादसा होते-होते रह गया। काफिले के बीच घुसी कार को ट्रैफिक पुलिस ने साइड में रोका, इसी वक्त युवक मौके से उतरकर भाग निकला। फिलहाल उसकी तलाश जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक, कार में बैठे युवक नशे में थे।
CM Mohan Yadav Security Lapse: बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब सीएम मोहन यादव की सुरक्षा में चूक हुई हो। इससे पहले सीएम यादव के उज्जैन दौरे के दौरान भी एक युवक ने सुरक्षा घेरे को तोड़कर सीएम के पास पहुंचने की कोशिश की थी। दरअसल, सीएम महाकाल मंदिर के पास रुद्रसागर क्षेत्र में बने सम्राट अशोक सेतु के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे थे, इस दौरान काफी लोग वहां मौजूद थे। भारी सुरक्षा बल तैनात होने के बाद भी एक युवक सीएम का घेरा तोड़कर उनके पास जाने की कोशिश कर रहा था। युवक के गले में एक आईडी कार्ड लटका था और हाथ में वॉकी-टॉकी भी था।