Bhilai News: भिलाई में दिल दहला देने वाली घटना, मटर का दाना गले में फंसने से तीन साल के बच्चे की मौत
Bhilai News: भिलाई में दिल दहला देने वाली घटना, मटर का दाना गले में फंसने से तीन साल के बच्चे की मौत
Bhilai News | Photo Credit: IBC24
- 3 साल के बच्चे की मटर का दाना गले में फंसने से मौत
- हादसा मोबाइल गेम खेलते वक्त हुआ
- दाना फेफड़े में फंस गया
भिलाई: Bhilai News अगर आप भी अपने छोटे बच्चों को किचन में रखा कुछ भी सामान खाने को देते हैं तो सावधान हो जाइए। क्योंकि यह खबर आपको झंकझोर तक रख देगी। भिलाई में आज ऐसा मामला आया जहां एक छोटे बच्चे के गले में मटर का दाना फंसने से मौत हो गई।
Bhilai News दरअसल, जामगांव आर के पास स्थित पौहा गांव में रहने वाले तीन साल के सिद्धार्थ बालकिशोर ने कल शाम मटर का दाना खाया और वह मोबाइल खेल रहा था, तभी उसके घर वालों ने उससे मोबाइल छीन लिया, तभी उसके मुंह के अंदर रखा मटर का दाना उसके गले में फंस गया।
इसी बीच घरवालों ने उसकी पीठ थपथपाई तो मटर का दाना फेफड़े के अंदर फंस गया, कुछ देर बाद बच्चे की हालत खराब होने लगी। जिसके बाद परिजन उसे लेकर श्रीशंकराचार्य मेडिकल कॉलेज लेकर गए,लेकिन रास्ते में ही मासूम ने दम तोड़ दिया। फिलहाल आज दोपहर बच्चे का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।

Facebook



