Chakubaji In Raipur: राजधानी में युवक को सड़क में दौड़ाकर मारा चाक़ू, चार नाबालिगों ने दिया वारदात को अंजाम
Chakubaji In Raipur: राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्पीकर हाउस के पास चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया गया है।
Chakubaji In Raipur/ Image Credit: IBC24 File Photo
- रायपुर में एक बार फिर चाकूबाजी हुई है।
- राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्पीकर हाउस के पास चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया गया है।
- इस वारदात को चार नाबालिग लड़कों ने अंजाम दिया है।
रायपुर: Chakubaji In Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। यहां आए दिन अपराधियों द्वारा चाकूबाजी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। घटना को अंजाम देने वाले अधिकतर आरोपी नाबालिग निकलते हैं। पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी अपराधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आए दिन सामने आ रही चाकूबाजी की घटनाओं के बीच राजधानी रायपुर में एक बार फिर चाकूबाजी हुई है।
रायपुर में बीच सड़क पर हुई चाकूबाजी
Chakubaji In Raipur: मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्पीकर हाउस के पास चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया गया है। इस वारदात को चार नाबालिग लड़कों ने अंजाम दिया है। दरअसल, एक युवक अपनी कार से स्पीकर हाउस के पास से जा रहा था। इसी दौरान चार नाबालिग लड़कों ने उसकी कार को पीछे से टक्कर मार दी।
वारदात के बाद आरोपी फरार
Chakubaji In Raipur: कार को टक्कर मारने के बाद चारों लड़के कार चालक से विवाद करने लगे और कुछ देर बाद बहस करते हुए उसे सड़क पर दौड़ाकर चाकुओं से वार कर दिया। नाबालिगों ने युवक की पीठ और कंधे पर चाक़ू से हमला किया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। वहीं इस वारदात को अंजाम देने के बाद चारो नाबालिग मौके से फरार हो गए।
रायपुर: स्पीकर हाउस के सामने कारोबारी युवक पर नाबालिग बदमाशों का चाकू से हमला || LIVE
@RaipurPoliceCG | #Chhattisgarh | #CrimeNews
— IBC24 News (@IBC24News) June 3, 2025

Facebook



