Reported By: Amit Khare
,Panna Tiger Video/Image Credit: IBC24
Panna Tiger Video: पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के नेशनल हाईवे-39 पर भैरव घाटी के पास उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक बाघ सड़क क्रॉस करता नजर आया। राहगीरों ने इस दुर्लभ नजारे को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि, बाघ बेहद शांत तरीके से हाईवे पार कर रहा है, जबकि लोग दूर से इसे देखकर हैरान हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और वन्यजीव प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि, इस इलाके में पहले भी बाघ की मौजूदगी की खबरें आ चुकी हैं, लेकिन कैमरे में यह पहली बार इतने स्पष्ट रूप से कैद हुआ है।
बता दें कि, इससे पहले पन्ना टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे झलाई गांव में एक बाघ ने रविवार की देर रात घर के बाहर बंधी भैंस का शिकार किया था। पिछले कुछ हफ्तों से यह बाघ गांव के आसपास दिखाई दे रहा है। बाघ मवेशियों और अन्य जानवरों को अपना निशाना बना रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि, वह दिन के समय भी गांव में आ जाता है।
इधर, छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक हाथी का शावक सूखे कुएं में गिर गया। घरघोड़ा वन परिक्षेत्र के चार मार गांव का यह मामला बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचा और शावक के रेस्क्यू की में जुट गया। बता दें कि, घरघोड़ा वन परिक्षेत्र में 35 से अधिक हाथियों का दल विचरण कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि, शावक झुंड से भटक कर गांव की ओर आया था और सूखे कुएं में गिर गया।
रायगढ़: गांव के बाहर सूखे कुएं में गिरा हाथी का शावक, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी || आगे देखिए दूसरी बड़ी खबर
— IBC24 News (@IBC24News) June 3, 2025