CG Naxalite Surrender News: नक्सल मुक्त हुआ अबूझमाड़ और नॉर्थ बस्तर, गृहमंत्री अमित शाह ने जताई खुशी, एक्स पर पोस्ट कर कही ये बात

CG Naxalite Surrender News: नक्सल मुक्त हुआ अबूझमाड़ और नॉर्थ बस्तर, गृहमंत्री अमित शाह ने जताई खुशी, एक्स पर पोस्ट कर कही ये बात

CG Naxalite Surrender News: नक्सल मुक्त हुआ अबूझमाड़ और नॉर्थ बस्तर, गृहमंत्री अमित शाह ने जताई खुशी, एक्स पर पोस्ट कर कही ये बात

CG Naxalite Surrender News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: October 16, 2025 / 05:44 pm IST
Published Date: October 16, 2025 5:44 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 170 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया
  • अमित शाह ने बताया “ऐतिहासिक सफलता”
  • अबूझमाड़ और नॉर्थ बस्तर नक्सल मुक्त घोषित

रायपुर: CG Naxalite Surrender News छत्तीसगढ़ में माओवादियों से जुड़ी सबसे बड़ी खबर है, जो आज पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। खबर यह है कि प्रदेश के नक्सलप्रभावित क्षेत्र में एक साथ 170 नक्सली हिंसा की राह छोड़कर अब विकास की राह पर लौटने को तैयार हो गए हैं। ये वो नक्सली हैं जो सालों से जंगलों में सक्रिय थे और अब सभी आत्मसर्मण को तैयार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इन सभी नक्सलियों द्वारा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृह मंत्री विजय शर्मा की मौजूदगी में आत्मसमर्पण किया जाएगा।

CG Naxalite Surrender News नक्सलियों के आत्मसर्मण को लेकर देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में बड़ी सफलता है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया है। जिसमें गृहमंत्री शाह ने कहा कि ‘छत्तीसगढ़ में आज 170 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, कल 27 ने हथियार डाले थे। महाराष्ट्र में भी कल 61 नक्सली हथियार त्याग कर मुख्यधारा में लौटे। पिछले दो दिनों में कुल 258 वामपंथी उग्रवादियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ा है।’

‘हिंसा छोड़कर भारत के संविधान में अपना विश्वास पुनर्स्थापित करने के इन सभी के निर्णय की सराहना करता हूँ। प्रधानमंत्री @NarendraModi जी के नेतृत्व में सरकार की निरंतर कोशिशों का ही यह परिणाम है कि नक्सलवाद आखिरी साँसें ले रहा है। नक्सलियों के विरुद्ध हमारी नीति स्पष्ट है: जो आत्मसमर्पण करना चाहते हैं उनका स्वागत है, लेकिन जो लोग हथियार उठाए रहेंगे, उन्हें हमारी सुरक्षा बलों की कठोर कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। सभी नक्सलियों से मेरी अपील है कि वे अपने हथियार त्याग दें और मुख्यधारा में लौट आएं।’

 ⁠

मंत्री शाह ने आगे कहा कि ‘यह अत्यंत हर्ष की बात है कि एक समय आतंक का गढ़ रहे छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ और नॉर्थ बस्तर को आज नक्सली हिंसा से पूरी तरह मुक्त घोषित कर दिया गया है। अब छिटपुट नक्सली केवल साउथ बस्तर में बचे हुए हैं, जिन्हें हमारी सुरक्षा बल शीघ्र ही समाप्त कर देंगे।’

‘जनवरी 2024 में छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के बाद से 2100 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, 1785 को गिरफ्तार किया गया है और 477 को न्यूट्रीलाइज किया गया है। यह 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के हमारे दृढ़ संकल्प का प्रतिबिम्ब है।’

आपको बता दें कि इससे पहले तीन जिलों में 78 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। वहीं गढ़चिरौली में सीएम देवेंद्र फडणवीस के सामने 60 नक्सलियों ने हथियार डाले हैं। इसके अलावा पखांजूर में 50 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। कामतेड़ा BSF कैंप में नक्सलियों ने हथियार डाले हैं। सुकमा के बाद कांकेर में नक्सलियों का बड़ा सरेंडर हुआ है। BSF कैंप में हाई अलर्ट जारी किया गया है। कटगांव में नक्सलियों ने सरेंडर किया है।

इन्हें भी पढ़े:-

CG Police Transfer: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में फेरबदल, ACB-EOW में प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए 3 पुलिस अधिकारी 

CG Naxalite Surrender: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को अब तक के सबसे बड़ा झटका, एक साथ 170 से ज्यादा नक्सली छोड़ेंगे हिंसा का रास्ता, सीएम और गृह मंत्री के सामने करेंगे सरेंडर 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।