ACB Raid in Bilaspur: जिला शिक्षा अधिकारी के घर ACB का छापा, जांच के बाद किया गिरफ्तार, कई अफसरों ने घंटों तक खंगालें दस्तावेज
जिला शिक्षा अधिकारी के घर ACB का छापा, जांच के बाद किया गिरफ्तार, ACB raids house of District Education Officer, arrests him after investigation
Rapper Rich Homie Quan passed away
बिलासपुरः ACB Raid in Bilaspur छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ACB ने बड़ी कार्रवाई की है। एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने शनिवार को बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू के कई ठिकानों पर दबिश दी। आय से अधिक संपत्ति के मामले में टीम ने यह कार्रवाई की है। काफी देर तक दस्तावेजों की जांच के बाद ACB ने उन्हें गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है। हालांकि अभी जांच में क्या-क्या मिले हैं, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
ACB Raid in Bilaspur मिली जानकारी के अनुसार आय से अधिक संपत्ति की जानकारी मिलने के बाद एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने बिलासपुर के नूतन कॉलोनी स्थित निवास में दबिश दी थी। इसके अलावा कई अन्य ठिकानों पर भी अधिकारी पहुंचे हुए हैं। 10 से 15 सदस्यीय टीम इस कार्रवाई में शामिल थे। काफी देर तक दस्तावेजों की जांच के बाद ACB ने उन्हें गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है। हालांकि अभी जांच में क्या-क्या मिले हैं, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं कवर्धा स्थित उनके निवास पर भी कार्रवाई की गई।

Facebook



