CBI Raid In Bhupesh Baghel Latest Update | Photo Credit: IBC24
रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के घर आज सीबीआई ने दबिश दी है। बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम ने आज सुबह से ही उनके रायपुर और भिलाई निवास पर पहुंचे हुए हैं।
बताया जा रहा है कि दो गाड़ियां बंगले के गेट के सामने खड़ी हैं, और पुलिस बल भी मौके पर अलर्ट हो गया है। इस दौरान, कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे हैं। ये कार्रवाई पिछले 6 घंटे से चल रही है। पुलिस ने दोनों गाड़ियों के नंबर नोट किए हैं और चेकिंग की जा रही है। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि CBI की कार्रवाई भूपेश बघेल के कई सहयोगियों और करीबियों के घर भी चल रही है। इधर भिलाई में विधायक देवेंद्र यादव के घर भी CBI की टीम पहुंची हुई है। इसके अलावा कई IAS और IPS अधिकारियों के घर भी छापेमार कार्रवाई चल रही है। पूर्व IAS अनिल टूटेजा, IPS अभिषेक पल्लव के भिलाई निवास, IPS आरिफ शेख, पूर्व रायपुर IG और सीनियर IPS आनंद छाबड़ा के शांति नगर सरकारी आवास में सीबीआई की टीम की दबिश हुई है।
भूपेश बघेल के घर CBI की कार्रवाई जारी
— IBC24 News (@IBC24News) March 26, 2025